The Diplomat Box Office Collection Day 10: 'द डिप्लोमैट' बनी साल की चौथी बड़ी फिल्म, 10वें दिन 'देवा' का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला
The Diplomat Box Office Collection Day 10: द डिप्लोमैट चुपचाप कमाई के मामले में हर रोज नए रिकॉर्ड गढ़ रही है और धीरे-धीरे कई रिकॉर्ड तोड़ भी रही है. यहां जानिए 10 दिन में कितना कलेक्शन हो चुका है.

The Diplomat Box Office Collection Day 10: विक्की कौशल की छावा की धाकड़ कमाई और सलमान खान की सिकंदर से जुड़ी चर्चाओं के बीच जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट ने सम्मानजक प्रदर्शन किया है. फिल्म छावा, स्काई फोर्स और शाहिद कपूर की देवा के बाद साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
छावा ने 20 करोड़ के ऊपर का आंकड़ा पार करने के बाद सेकेंड वीकेंड में सैटरडे और संडे दर्शकों को अपनी ओर खींचा है और फिल्म की कमाई फिर से अच्छी हो गई है. फिल्म को रिलीज हुए आज 10वां दिन है. और फिल्म की कमाई से जुड़े आज के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नीचे टेबल में फिल्म की पहले दिन की कमाई से लेकर आज तक की कमाई अलग-अलग देख सकते हैं. बता दें कि इस टेबल में इस्तेमाल किए गए 9 दिन के आंकड़े ऑफिशियल हैं और 10वें दिन का डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और 10:35 बजे तक का है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
| दिन | कमाई (करोड़ में) |
| पहला दिन | 4.03 |
| दूसरा दिन | 4.68 |
| तीसरा दिन | 4.74 |
| चौथा दिन | 1.53 |
| पांचवां दिन | 1.51 |
| छठवां दिन | 1.52 |
| सातवां दिन | 1.44 |
| आठवां दिन | 1.27 |
| नौवां दिन | 2.52 |
| दसवां दिन | 2.75 |
| टोटल | 25.99 |
शाहिद कपूर की देवा का तोड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
इस साल रिलीज हुई शाहिद कपूर की देवा ने बॉक्स ऑफिस पर 33.9 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस लिहाज से तो डिप्लोमैट अभी इससे काफी पीछे है, लेकिन 10वें दिन की कमाई के मामले में जॉन की फिल्म ने देवा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि देवा ने 10वें दिन सिर्फ 1.3 करोड़ रुपये कमाए थे, जिससे द डिप्लोमैट काफी आगे निकल चुकी है.
View this post on Instagram
द डिप्लोमैट के बारे में
फिल्म में जॉन अब्राहम पाकिस्तान में इंडियन डिप्लोमैट के किरदार में हैं. जो वहां फंसी इंडियन लड़की को देश भेजने की कोशिश करते दिखते हैं. फिल्म में पाकिस्तान में फंसी इंडियन लड़की का किरदार सादिया खतीब ने निभाया है. फिल्म का डायरेक्शन शिवम नायर ने किया है.
और पढ़ें: 'छावा' से कुछ घंटे और 4 करोड़ की दूरी पर है बॉलीवुड का सबसे बड़ा रिकॉर्ड! जानें टोटल कमाई
Source: IOCL





















