Asin ने इंस्टा से डिलीट की पति राहुल शर्मा संग अपनी तस्वीरें, क्या 'गजनी' एक्ट्रेस की टूटने वाली है शादी?
Asin Thottumkal: कभी साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से हर दिल में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस असिन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल खबरें हैं कि असिन और उनके पति के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Asin Thottumkal Deleted Husband Pics: एक्ट्रेस असिन (Asin Thottumkal) ने साउथ फिल्मों के साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. असिन ने साल 2001 में मलयालम फिल्म Narendran Makan Jayakanthan Vaka से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी देखते ही देखते वे साउथ सिनेमा की सुपरस्टार बन गईं. इसके बाद असिन ने आमिर खान से लेकर सलमान खान तक बॉलीवुड के कई सुपरस्टार से साथ कई हिंदी फिल्मों में काम किया और उनकी ये फिल्में ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुईं.
हालांकि शादी के बाद असिन ने एक्टिंग से दूरी बना ली. वहीं असिन एक बार फिर सुर्खियों में हैं दरअसल खबरे हैं कि एक्ट्रेस और उनके पति राहुल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसकी वजह ये है कि असिन ने इंस्टा से अपने पति के साथ अपनी सभी तस्वीरें डिलीट कर दी है.
असिन ने इंस्टा से हटाई पति संग अपनी सभी तस्वीरें
असिन ने माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी. घर बसाने के बाद असिन ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी. वहीं अब एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति के साथ अपनी सभी तस्वीरें हटाने को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी हटा दी हैं, जिससे उनके फैंस हैरान हो गए हैं कि क्या वह तलाक लेने जा रही हैं. असिन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब ज्यादातर उनकी 5 साल की बेटी अरिन के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें ही हैं.
असिन-राहुल के फैन पेज ने किया ये दावा
असिन ने दिवंगत ऋषि कपूर के निधन के बाद अपने इमोशनल पोस्ट में पति राहुल के साथ केवल एक तस्वीर बरकरार रखी है. यह मोनोक्रोम तस्वीर असिन और राहुल की शादी के रिसेप्शन की है, जिसमें वेटरन एक्टर भी शामिल हुए थे. वहीं असिन और राहुल के एक फैन पेज ने दावा किया है कि असिन ने फरवरी में ही राहुल के साथ अपनी तस्वीरें हटा दी थीं. पेज के एडमिन ने जोड़े की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि कैसे असिन पिछले कुछ समय से अपने पोस्ट अपलोड और डिलीट कर रही हैं.
View this post on Instagram
असिन और राहुल को लेकर नहीं है कोई ऑफिशिय़ल कंफर्मेशन
हालांकि असिन और उनके पति राहुल के बीच सब कुछ ठीक है या नहीं इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हैं. ये भी क्लियर नहीं है कि असिन ने राहुल के साथ अपनी सभी तस्वीरें क्यों हटा दी हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी इस अजीब सी हरकत के पीछे क्या वजह है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















