Aryan Khan Passport : आर्यन खान को मिलेगा उनका पासपोर्ट, स्पेशल NDPS कोर्ट ने दिया लौटाने का आदेश
Aryan Khan Passport Update : मुंबई की एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के हक में राहत भरा आदेश दिया है.

NDPS On Aryan Khan Passport : मुंबई की एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के हक में राहत भरा आदेश दिया है. स्पेशल NDPS कोर्ट ने कोर्ट राजिस्ट्री को ये आदेश दिया है कि वो आर्यन को उनका पासपोर्ट वापस लौटा दें. कोर्ट के आदेश के मुताबिक ड्रग्स केस की जांच के दौरान जब्त हुआ आर्यन का पासपोर्ट अब उन्हें वापस कर दिया जाए. कोर्ट का ये आदेश जरूर आर्यन के लिए राहत वाली खबर है.
Special NDPS court has directed the court registry to return the passport of Aryan Khan which was submitted in court in the drugs case.
— ANI (@ANI) July 13, 2022
(File pic) pic.twitter.com/kqSCBkujM0
आपको बता दें क्रूज ड्रग्स मामले की जांच के दौरान आर्यन ने अपनी जमानत की शर्तों के तहत अदालत के पासपोर्ट जमा कराया था. उन्हें हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में पिछले साल तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, जांच एजेंसी ने मई में दायर आरोप-पत्र में आर्यन का नाम आरोपी के रूप में शामिल नहीं किया था. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान को क्लीन चिट भी दे दी है. एनसीबी ने ‘पर्याप्त साक्ष्य के अभाव’ में आर्यन खान और पांच अन्य लोगों को छोड़ दिया था.
बतातें चलें कि 30 जून को आर्यन ने Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (NDPS) अधिनियम से संबंधित विशेष अदालत में अर्जी दायर करके पासपोर्ट वापस किए जाने का अनुरोध किया था. आर्यन की याचिका पर एनसीबी ने अपने जवाब में कहा था कि उन्हें पासपोर्ट लौटाए जाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. इसके बाद विशेष न्यायाधीश वी. वी. पाटिल ने आर्यन की याचिका मंजूर कर ली. आपको याद होगा पिछले साल (2021) तीन अक्टूबर को मुंबई के तट पर एक क्रूज पर छापेमार के बाद एनसीबी ने आर्यन को गिरफ्तार किया था. बॉम्बे हाइकोर्ट द्वारा जमानत याचिका मंजूर किये जाने से पहले आर्यन को 20 दिन जेल में बिताने पड़े थे.
Source: IOCL





















