Arjun Kapoor Difficulties: अर्जुन कपूर ने झेले मुश्किलभरे 5 साल, बोले- प्यार के लिए लंबे समय तक मैंने इंतजार किया
Arjun Kapoor Difficulties: अर्जुन कपूर ने बताया कि पिछले 5 साल उनके लिए मुश्किलभरे रहे हैं. अर्जुन ने ये भी कहा कि ऐसे कई लोग थे जो उनकी मदद को तैयार थे.

Arjun Kapoor Difficulties: एक्टर अर्जुन कपूर को फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. इस फिल्म में वो विलेन के रोल में हैं. अर्जुन को विलेन के रोल में फैंस ने बहुत पसंद किया था. अब एक्टर ने हाल ही में अपने मुश्किल समय के बारे में बात की. अर्जुन कपूर ने बताया कि पिछले 5 साल उनके लिए मुश्किलभरे रहे हैं. उन्होंने लंबे समय तक धैर्य के साथ इंतजार किया.
Masala.com से बातचीत में अर्जुन ने कहा- मैं प्यार और सराहना पाने के लिए लंबे समय तक धैर्य और सम्मान के साथ इंतजार करता रहा. मुझे लगता है कि मेरे डेब्यू को बहुत प्यार मिला. कहीं न कहीं मुझे वो फीलिंग वापस जीनी है. जब लोग आपको आपके कैरेक्टर्स के नाम से बुलाते हैं, मैं वो वेलिडेशन पाना चाहता हूं. इसीलिए मैं इस फेज को एंजॉय कर रहा हूं. यहां बहुत पॉजिटिविटी है, एक एनर्जी है, एक्साइटमेंट है और सच्चा प्यार है. अभी भी आने वाले मौकों के लिए कड़ी मेहनत करनी है और जिम्मेदारी से मौके चुनने है.
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर के 5 साल रहे मुश्किलभरे
आगे अर्जुन ने कहा- मैंने ये भी माना कि मेरे लिए प्यार है. ऐसे लोग हैं जो मेरे लिए चियर करते हैं और मुझे सपोर्ट करना चाहते हैं. मैं उस ऑडियंस के बारे में बात कर रहा हूं, साथ ही इंडस्ट्री और मीडिया भी. शायद ये एक्साइटमेंट 'बुराई पर अच्छाई की जीत' से आती है. दुनिया में अच्छे लोग भी हैं, जो आपको सपोर्ट करते हैं. पिछले 5 साल मेरे लिए मुश्किलभरे रहे हैं.
बता दें कि अर्जुन कपूर के लिए पिछले कुछ साल पर्सनली और प्रोफेशनली मुश्किलभरे रहे हैं. अर्जुन की फिल्में फ्लॉप रहीं. वहीं उनका एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ ब्रेकअप भी हो गया है.
ये भी पढ़ें- Stree 3 Update: श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी स्त्री का नहीं आएगा तीसरा पार्ट? राजकुमार राव ने किया शॉकिंग खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























