ऐसी फिल्में देखते हैं Arjun Kapoor, खुद बताया- पास में हैं 1000 से ज्यादा डीवीडी
Arjun Kapoor: अर्जुन कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया की वह बचपन से ही एक फिल्म निर्माता बनना चाहते थे और उनको यूरोपीय और कोरियन फिल्में पहले से ही पसंद हैं.

Arjun kapoor on Korean Films: बॉलीवुड में ‘तेवर’, ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्में करने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर ने बताया कि उन्हें यूरोपीय और कोरियन फिल्में पसंद हैं और उनके पास 1000 से भी ज्यादा डीवीडी का कलेक्शन है.
एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने बताया, “मेरे पास एक हजार से भी ज्यादा डीवीडी हैं. हालांकि, मैंने आजकल व्यस्तता की वजह से देखना कम कर दिया है. जब मैं काम या अन्य सिलसिलों से बहुत ट्रैवल करता था, उस समय मैं यूरोपीय सिनेमा खूब देखता था.”अभिनेता ने आगे बताया, "अनुराग कश्यप ने मुझे ‘मेमोरीज ऑफ मर्डर’ के बारे में बताया था
अर्जुन को फिल्मों को कलेक्ट करना अच्छा लगता था
मुझे फिल्मों को कलेक्ट करने और कमेंट्री के साथ देखने में बहुत मजा आता था. मैंने स्टीवन सोडरबर्ग की ‘ओसन’ ट्राइलॉजी की सारी फिल्में कमेंट्री के साथ देखी हैं. अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड और हॉलीवुड सिनेमा को लेकर कुछ दिलचस्प बातें भी शेयर कीं. उन्होंने भारतीय फिल्मों की तुलना कुछ क्लासिक इंटरनेशनल फिल्मों से की. उन्होंने अपनी यादों को ताजा करते हुए ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म का जिक्र किया और आधुनिक भारतीय सिनेमा के क्रिएटिव डायरेक्टर्स की तारीफ भी की.
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर फिल्म निर्माता बनना चाहते थे
अर्जुन कपूर ने बताया कि उनका पहला प्यार फिल्म निर्माण था. कपूर ने बताया कि एक्टिंग से पहले उनका सपना फिल्म मेकिंग का था. अर्जुन ने हाल ही में फिल्म निर्माण के प्रति अपने शुरुआती जुनून के बारे में दिलचस्प बातें शेयर की थीं. एक्ट्रर ने बताया कि यह सिनेमा की जादुई चाल है जो मुझे आकर्षित करती है. मैं एक फिल्म निर्माता बनना चाहता था. मैं फिल्में बनाना चाहता था. मैं जानना चाहता हूं कि फिल्म कैसे बनती है और यह प्रक्रिया मुझे पसंद है."
रूप की रानी चोरों का राजा को देखकर फिल्मों के प्रति उत्सुकता बढ़ी थी
अभिनेता ने यह भी बताया कि अपने पिता और फिल्म निर्माता बोनी कपूर को 'रूप की रानी चोरों का राजा' के विजन को देखकर उनके मन में फिल्म को लेकर और उत्सुकता बढ़ गई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर जल्द ही ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में दिखेंगे. फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है.
ये भी पढ़े: पहले तेरे मां-बाप, फिर हम’, यूजर ने किया तलाक का कमेंट, तो बुरी तरह भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, दिया ये जवाब
Source: IOCL






















