अनुपम खेर ने बिना गॉड फादर संघर्ष करने वालों को समर्पित किया पुरस्कार
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपना पुरस्कार संघर्ष कर रहे उन कलाकारों को समर्पित किया है, जो बिना गॉडफादर के शोबिज की दुनिया में मुकाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (आईफा) में सिनेमा में आउटस्टेंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड हासिल करने के लिए अभिनेता अनुपन खेर को पुरस्कार से नवाजा गया. दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपना पुरस्कार संघर्ष कर रहे उन कलाकारों को समर्पित किया है, जो बिना गॉडफादर के शोबिज की दुनिया में मुकाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
IIFA Awards: श्रीदेवी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, यहां है Winners की पूरी List
ऐसे में अनुपम ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "सिनेमा में आउटस्टेंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए मुझे पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए आईफा का धन्यवाद. मैं बहुत सम्मानित और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं. प्यार, गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए बैंकॉक के लोगों का शुक्रिया. मैं यह पुरस्कार उन सभी संघर्ष कर रहे कलाकारों को समर्पित करता हूं, जिन्हें बिना किसी गॉडफादर के खुद को साबित करना है."
Dedicated my #OutstandingAchievement award at @IIFA to thousands of struggling actors who don’t have Godfathers. You only need courage & a desperate hunger to make it big, backed up with hard work. Every time you feel low or demoralised, refer to my long journey & this award.???????? pic.twitter.com/0tLPcdSHi3
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 25, 2018
अनुपम ने रविवार रात 19वें आईफा महोत्सव में यह पुरस्कार ग्रहण किया. बता दें कि आइफा 2018 बैंगकॉक में हुआ है. इस समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के एक से बड़े एक सितारे ने शिरकत की. आइफा में इस बार सबसे खास रहा अभिनेत्री रेखा की डांस परफॉर्मेंस. रेखा ने 20 साल बाद आइफा की स्टेज पर आग लगा दी. इस दौरान उन्होंने अपने कई गानों पर डांस किया. (एजेंसी इनपुट)
IIFA Awards: श्रीदेवी को याद कर रो पड़े बोनी और अनिल कपूर, अर्जुन कपूर ने संभाला
Source: IOCL























