एक्सप्लोरर
श्रीदेवी की जयंती पर अनिल कपूर ने कहा, हम हर रोज़ जाह्नवी-खुशी में आपकी झलक देखते हैं
जाह्नवी ने हाल में ‘धड़क’ फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में डेब्यू किया है. वह अब करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘तख्त’ में दिखेंगी.

मुंबई: अनिल कपूर ने श्रीदेवी को उनकी 55वीं जयंती पर याद करते हुए कहा कि अभिनेत्री का पूरा परिवार उनकी बेटियों जाह्नवी और खुशी में उनकी झलक देखता है. अनिल कपूर ने अपनी भाभी और कई फिल्मों में साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री श्रीदेवी को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक सच्ची स्टार जो पर्दे पर जगमगा उठती थी और जिसने सबके दिल को छुआ और उनकी जिंदगियों में चमक बिखेरी. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब श्री हमें आपकी याद नहीं आती. हम हर दिन जाह्नवी और खुशी में आपकी झलक देखते हैं. आप हमारे दिल और दिमाग में बसी हुई हैं.’’
जाह्नवी ने हाल में ‘धड़क’ फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में डेब्यू किया है. वह अब करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘तख्त’ में दिखेंगी.
उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी साझा की जिसमें श्रीदेवी अपने पति, फिल्म निर्माता बोनी कपूर और दोनों बेटियों के साथ नजर आ रही हैं. जाह्नवी ने भी अपनी मां को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी, बोनी और अपनी एक पुरानी तस्वीर डाली. जाह्नवी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी श्रीदेवी की बचपन की तस्वीर डाली जिसमें नन्हीं श्रीदेवी अपने माता-पिता के साथ नजर आ रही हैं.A true star that shone brightly on-screen & lit up the lives of everyone she touched. Not a day goes by when we don’t miss you Sri. We see your reflection in #JanhviKapoor & #KhushiKapoor everyday. You live on in our hearts & minds... pic.twitter.com/VD9Bx3jAnw
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 13, 2018
जाह्नवी ने हाल में ‘धड़क’ फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में डेब्यू किया है. वह अब करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘तख्त’ में दिखेंगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























