VIDEO: 'अच्छे दिन' न आने से परेशान हुए अनिल कपूर, 'फन्ने खां' का नया गाना रिलीज
अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' का नया गाना 'अच्छे दिन कब आएंगे' रिलीज कर दिया गया है.

नई दिल्ली: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' शूटिंग की शुरुआत से ही इन दोनों की रीयूनियन को लेकर काफी लाइमलाइट में है. हाल हीमें इस फिल्म का क और गाना 'अच्छे दिन' रिलीज कर दिया गया है. ये तो सभी जानते हैं कि 'अच्छे दिन' पीएम मोदी की सबसे चर्चित लाइन है जिसे देश भर में लोगों ने अलग अलग तरीके से इस्तेमाल किया है. इसी कड़ी में अब ये लाइन 'फन्ने खां' के गाने में भी इस्तेमाल की गई है. इस गाने की बात करें तो इसके बोल हैं मेरे 'अच्छे दिन' कब आएंगे, फिल्म का यह नया गाना अपने बोल को लेकर चर्चा बटोर रहा है.
SONG: 'हलका-हलका' में बदली-बदली नजर आ रही हैं ऐश्वर्या राय बच्चन
इस गाने को आवाज दी है अमित त्रिवेदी ने और अमित ने ही इस कम्पोज भी किया है. बता दें कि फिल्म का तीसरा गाना है जिसे मेकर्स मे रिलीज किया है. इस गाने को अनिल कपूर पर फिल्माया गया है. इस फिल्म के जरिए कई सालों बाद अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में राजकुमार राव और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में है. इस गाने से पहले फिल्म के ट्रेलर, टीजर और दो गाने रिलीज कर दिए गए हैं. जिन्हें सोशल मीडिया पर दर्शको का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
यहां सुनिए 'अच्छे दिन' गाना:
फिल्म की बात करें तो एक म्यूजिकल फिल्म है. 'फन्ने खान' के सभी किरदार अपने आप में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. जहां ऐश्वर्या फिल्म में एक जानीमानी सिंगर हैं, वहीं तंगहाली से परेशान अनिल कपूर अपनी बेटी लता को सिंगर बनाने में जुटे हैं. अनिल कपूर के दोस्त का किरदार निभा रहे राजकुमार राव ऐश्वर्या को किडनैप करते हैं, ताकि उनसे फिरौती के पैसे लेकर अपने दोस्त अनिल कपूर की मदद कर सकें.
Mohabbat Video Song: लुट गए लाखों दिल जब ऐश्वर्या ने कहा, 'जवां है मोहब्बत, समझ लो इशारा...'
3 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार 'फन्ने खान' को अतुल मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है साथ ही इस फिल्म को भूषण कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म को संगीत से सजाया है अमित त्रिवेदी ने. 'ए दिल है मुश्किल' के बाद फैंस ऐश्वर्या की फिल्म में देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अभी तक रिलीज हुए ट्रेलर और गानों के देखने के बाद साफ है कि इस फिल्म में ऐश्वर्या जबरदस्त ग्लैमरस अंदाज में दिखाई देने वाली हैं.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















