अनन्या पांडे ने कराई लिप सर्जरी? एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों ने मचाया हंगामा, फैंस बोले- 'चेहरा बर्बाद कर लिया'
Ananya Panday Lips Surgery:

Ananya Panday Lips Surgery: अनन्या पांडे इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की शूटिंग में बिजी हैं. पूरी टीम क्रोएशिया के कोस्टल एरिया में है. इन सबके बीच अनन्या की लेटेस्ट तस्वीरों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. जिन्हें देखने के बाद नेटिजन्स कह रहे है कि अनन्या ने लिप फिल करवाया है.
अनन्या ने कराई लिप फिलर सर्जरी?
बता दें कि अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कईं तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे पाउट बनाती हुई और अपने टैन्ड लुक को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान वे गाड़ी में बैठी हुई नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
फैंस कर रहे कमेंट
वहीं जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं, फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा, "लिप फिलर...अब आप दिशा पटानी की तरह दिख रही हैं." दूसरे ने भी लिखा, "लिप फिलर...अब आप दिशा पटानी की तरह दिख रही हैं." वहीं एक अन्य ने लिखा, "फिलर्स??? बोटॉक्स??? क्यों?"





कब रिलीज होगी 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'?
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी, तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का निर्देशन समीर विद्वान कर रहे हैं और इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स कर रहे हैं. जैसे ही फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल होने लगीं, करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर कास्टिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी। करण जौहर की पोस्ट में लिखा था, "साइन, सील और डिलीवरिंग हमारे रे की रूमी! कार्ति आर्यन, अनन्या पांडे, तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी- अगले वैलेंटाइन पर सिनेमाघरों में. 13 फरवरी, 2026." करण द्वारा शेयर की गई तस्वीर में कार्तिक और अनन्या एक दूसरे को किस करते हुए नज़र आ रहे हैं. हालाँकि, उनके होंठ पासपोर्ट से ढके हुए थे, जो फिल्म के प्लॉट की ओर इशारा करता है.
View this post on Instagram
अनन्या और कार्तिक के अफेयर के फैले थे रूमर्स
फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल यूरोप में हो रही है, और शूटिंग के एक हालिया वीडियो में कार्तिक को सड़क किनारे कैफ़े में जाते हुए दिखाया गया है, जबकि अनन्या अपनी दोस्त के साथ बैठी हुई हैं। हाल ही में कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे 'रे' के नए लुक में नजर आ रहे हैं दोनों ने पहली बार 2019 की फिल्म पति पत्नी और वो में साथ काम किया था, जहां उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने काफी ध्यान आकर्षित किया था। प्रमोशनल इवेंट्स और इंटरव्यू के दौरान उनकी दोस्ती साफ देखी गई, जिससे प्रशंसकों और मीडिया ने उनके ऑफ-स्क्रीन रोमांस के बारे में अटकलें लगानी शुरू कर दी थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















