हर हफ्ते अपनी 'नजर' उतरवाती हैं अनन्या पांडे, एक्ट्रेस ने बताया मां करती हैं ये 'टोटका'
Ananya Panday: अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वे हर हफ्ते अपनी नजर उतरवाती हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां उनके कान के पीछे काला टीका भी लगाती हैं.
Ananya Panday: प्राइम वीडियो पर ‘कॉल मी बे’ से धूम मचाने के बाद, अनन्या पांडे अब नेटफ्लिक्स की CTRL में नजर आ रही हैं. ये साइबर थ्रिलर 4 अक्टूबर को यानी आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. एक्ट्रेस ने अपनी इस फिल्म का खूब प्रमोशन किया है. वहीं एक प्रमोशनल वीडियो में अनन्या ने ये खुलासा किया था कि वह बुरी नजर से बचने के लिए हर हफ्ते अपनी 'नजर' उतरवाती हैं.
हर हफ्ते नजर उतरवाती हैं अनन्या पांडे
नेटफ्लिक्स इंडिया यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में रौनक रजानी से बात करते हुए अनन्या पांडे ने खुलासा किया, “मैं हर हफ्ते अपनी नजर उतरवाती हूं. मेरे घर की जो हाउसहेल्प है वो मिर्ची से नजर उतारती है. क्या आप मिर्ची वाली बात जानते हैं? तो, अगर इसमें बहुत ज्यादा बदबू आ रही है तो इसका मतलब है कि आपको नजर लग गई है. अगर मिर्ची ज्यादा जलती है तो आपको नजर लगती है. मैं इसके पीछे के साइंस को नहीं जानती... मेरी माँ ने मेरे यहां आने से पहले मेरे कान के पीछे दो काले डॉट लगा दिए थे. हर कोई सोचता है कि मैं नहाती नहीं हूं या मेरे कान के पीछे कुछ गंदा है, लेकिन मेरी मां इसे बार-बार डालती रहती हैं.”
View this post on Instagram
अनन्या की CTRL है साइबर थ्रिलर फिल्म
वहीं अनन्या की CTRL की बात करें तो फिल्म में एक्ट्रेस ने नैला अवस्थी का किरदार निभाया है. वहीं विहान समत ने मूवी में जो मैस्करेनहास का रोल प्ले किया है. ये दोनों मिलकर सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाते हैं लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब यह जोड़ी टूट जाती है. इसके बाद अनन्या की जिंदगी में एआई आता है और इसके बाद एक ट्विस्ट पर कहानी टिकी है. ये फिल्म विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित है. इसे ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज किया गया है.