अमिताभ बच्चन से लेकर करीना कपूर तक, U19 T20 World Cup जीतने पर इन सेलेब्स ने दी वीमेंस टीम इंडिया को बधाई
U19 T20 World Cup: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनी है. वीमेंस टीम इंडिया की इस खास जीत पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने रिएक्शन दिए हैं.

Celebs Reaction On U19 Women's Team India: अंडर 19 वीमेंस टीम इंडिया ने अंडर 19 वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 (U19 T20 World Cup) के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को करारी मात दी है. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के पहले एडिशन की चैंपियन अंडर 19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम (U19 Women's Team India) बनी है. इस बड़ी जीत के साथ ही अंडर-19 वीमेंस टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. ऐसे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर हिंदी सिनेमा के तमाम कलाकारों ने अपना रिएक्शन देते हुए टीम को बधाईयां दी हैं.
इन सेलेब्स ने दी अंडर 19 वीमेंस टीम इंडिया को बधाई
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अंडर-19 वीमेंस टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई दी है. बिग ने अपनी इस खास पोस्ट में अंडर 19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विनिंग फोटो को शामिल रखा है, साथ ही अमिताभ ने कैप्शन में लिखा है कि- 'इंडिया चैंपियंस, क्रिकेट में महिला अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन, ब्रिटिशों को पछाड़ा. खटिया खड़ी कर दी. भारत की एक शानदार जीत, आपने सिर्फ एक ही आवाज सुनी वह थी इंडिया इंडिया इंडिया.' बिग बी के अलावा बॉलीवुड की सुपरस्टार करीना कपूर ने भी अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई इंस्टाग्राम पर दी है.
View this post on Instagram
हमारी 19 साल से कम उम्र की क्रिकेट टीम की बच्चियों को हार्दिक शुभकामनाएँ और दिल से आभार और बधाई #U19T20WorldCup में हमें शानदार जीत दिलाने के लिए।आप सब की जय हो! 👍🇮🇳 @ICC pic.twitter.com/XJkJ79F1gX
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 29, 2023


अनुपम और आयुष्मान भी हुए अंडर-19 वीमेंस टीम इंडिया के फैन
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकार देश का मान बढ़ाया है. ऐसे में इस खास पल पर हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपना रिएक्शन देते हुए ट्विटर पर लिखा है- 'हमारी 19 साल से कम उम्र की क्रिकेट टीम की बच्चियों को हार्दिक शुभकामनाएं और दिल से आभार और बधाई. अंडर-19 वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में हमें शानदार जीत दिलाने के लिए आप सब की जय हो.' दूसरी ओर आयुष्मान खुराना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विनिंग मूमेंट को शामिल कर टीम को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें- 'लूप लपेटा' से लेकर 'रॉकेट बॉयज' तक, फरवरी के फर्स्ट वीक में ये रिलीज करेंगी OTT पर धमाका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























