एक्सप्लोरर
पुलवामा हमले में शहीद हुए हर जवान के परिवार को 5 लाख रुपए देंगे अमिताभ
Pulwama Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की मदद के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताब बच्चन आगे आए हैं. उन्होंने इस आतंकी हमले में शहीद हुए सभी जवानों के परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.

Pulwama Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की मदद के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताब बच्चन आगे आए हैं. उन्होंने इस आतंकी हमले में शहीद हुए सभी जवानों के परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. अमिताभ बच्चन के स्पोक्सपर्सन ने इस बाबत बताया कि अमिताभ बच्चन ने शहीद जवानों के परिवारों की मदद का फैसला लिया है और वो उनकी मदद का सही तरीका तलाश रहे हैं. वो शहीदों के परिवारों तक पहुंचने के सही तरीके को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को करीब 2 करोड़ की धनराशि की आर्थिक सहायता देंगे. कंगना रनौत ने शबाना आजमी और जावेद अख्तर को लेकर दिया बड़ा बयान, कह दिया देशद्रोही इसस पहले अमिताभ बच्चने ने इस आतंकी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए अपना दुख व्यक्त किया था. उन्होंने लिखा था कि वो इसके बाद व्यथित और परेशान हैं. शहीद जवानों की मदद के लिए कई और सेलेब्स भी आगे आएं हैं जिनमें सुशांत सिंह राजपूत भी शामिल हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने भी आगे आकर फैंस से शहीद जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद करने की अपील की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें पेटीएम के एक क्यूआर कोड की तस्वीर लगी हुई है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुशांत ने लिखा,'प्लीज मदद करें यदि आप कर सकते हैं तो, आप मदद के लिए इस एप्लिकेशन का प्रयोग कर सकते हैं. जय जवान जय हिंद.' Pulwama Attack: आतंकी हमले पर फूटा कंगना का गुस्सा, कहा- पाकिस्तान को बैन नहीं बर्बाद कर दो
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि पांच अन्य घायल हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















