फॉलोअर्स न बढ़ने से परेशान बिग बी ने कहा- ट्विटर जी, यार अब तो हमारे नंबर बढ़ा दो
आपको बता दें कि ट्विटर पर फिलहाल अमिताभ बच्चन को 34.3 मिलियन (3 करोड़ 43 लाख) लोग फॉलो करते हैं. फॉलोअर्स के मामले में बिग बी, शाहरुख खान से पीछे हैं. बता दें कि ट्विटर पर शाहरुख के 3 करोड़ 52 लाख फॉलोवर्स हैं.

मुंबई: ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलो की जानेवाली भारतीय हस्तियों में से एक मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के प्रबंधक से फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने का एक बार फिर आग्रह किया है. बिग बी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि वह ट्विटर पर बहुत कुछ पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने साथ ही पूछा कि फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए क्या कुछ और भी करने की जरूरत है.
अमिताभ ने ट्वीट किया, "अरे यार ट्विटर जी. यार अब तो हमारे नंबर बढ़ा दो. कब से इतना कुछ डाल रहे हैं.. कुछ और करना हो, नंबर बढ़ाने के लिए तो बोलो."
T 2795 - Arre yaar Twitter ji .. yaar ab toh hamare numbers badha do .. kab se itna kuch dal rahe hain .. kuch aur karna ho, number badhane ke liye to bolo🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 .. TJKBM !!! pic.twitter.com/V5L4AMJNGq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 4, 2018
आपको बता दें कि ट्विटर पर फिलहाल अमिताभ बच्चन को 34.3 मिलियन (3 करोड़ 43 लाख) लोग फॉलो करते हैं. फॉलोअर्स के मामले में बिग बी, शाहरुख खान से पीछे हैं. बता दें कि ट्विटर पर शाहरुख के 3 करोड़ 52 लाख फॉलोवर्स हैं.
इस हफ्ते की शुरुआत में बिग बी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वे फॉलोअर्स की संख्या को स्थिर कैसे रखते हैं. उन्होंने यह कहते हुए ट्विटर छोड़ने की चेतावनी भी दी थी.
T 2793 - Dear Twitter Management , its quite amazing how you manage to keep numbers of followers CONSTANT, & not moving AT ALL despite maximum activity !!👏👏👏👏👏.. well done !! I mean how do you keep the score board from not moving despite every ball being hit for a 6 !! pic.twitter.com/oDZU9xxYAZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2018
गौरतलब है कि इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ट्विटर से अपने फॉलोअर्स कम होने की शिकायत कर चुके हैं. बिग बी की शिकायत के बाद ट्विटर की तरफ से एक टीम उनके घर भी आई थी और उन्हें ट्विटर के एलगोरिद्म के बारे में समझाया गया था.
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म '102 नॉट आउट' बीते रोज ही रिलीज हुई है. इस फिल्म में बिग बी ने 102 साल के व्यक्ति की भूमिका निभाई है. फिल्म में अमिताभ के बेटे का किरदार ऋषि कपूर ने निभाया है.
यहां देखें फिल्म '102 नॉट आउट' का गाना...
Source: IOCL























