जब बीच सड़क पर माता-पिता के सामने अमिताभ बच्चन को लोगों ने किया था जलील, बिग बी ने सुनाया था दर्दनाक किस्सा
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें एक बार उनकी एक्टिंग के लिए लोगों ने काफी बेइज्जत किया था. एक्टर ने बताया था कि बीच सड़कर पर उन्हें गालियां दी गई थी.
Amitabh Bachchan Was Abused For Acting: अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने दशकों लंबे करियर में स्टारडम के पीक के साथ ही डाउनफॉल को भी एक्सपीरियंस किया है. हालांकि वह अब सदी के महानायक बन चुके हैं. लेकिन उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचने की जर्नी आसान नहीं रही है.
1990 के दशक में, जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फ्लॉप हो रही थीं और उन्होंने अपनी कंपनी पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली थी तो बिग बी को आलोचना भी सहनी पड़ी थी. 1999 में वीर सांघवी को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया था कि जब वे अपने पेरेंट्स के साथ कहीं सफर कर रहे थे तो उनकी एक्टिंग के लिए लोगों ने उन्हें बीच सड़क पर गालियां दी थी.
अमिताभ बच्चन को बीच सड़क पर किया गया था जलील
बिग बी ने उस दर्दनाक किस्से को बयां करते हुए बताया था कि एक दिन, जब वह अपने माता-पिता के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे तो सड़क पर लोगों ने उनकी कार को घेर ले लिया था. वे लोग उनकी खिड़की की ओर झुके और उनका अपमान करने लगे. उन्होंने याद करते हुए बताया था, " उन लोगों ने अपना सिर कार की खिड़की के अंदर डाल दिया था और उनकी एक्टिंग के बारे में काफी भला-बुरा बोलने लगे थे. यहां तक कि उन्होंने गालिया भी दी छी." दिग्गज अभिनेता के लिए यह और भी निराशाजनक बात थी कि उनके माता-पिता उस समय पिछली सीट पर बैठे थे. अमिताभ बच्चन ने कहा था, “आप बुरा फील करते हो क्योंकि आपके माता-पिता आपकी कार में आपके पीछे बैठे हैं.''
View this post on Instagram
शुरुआती दिनों में अमिताभ बच्चन ने किया खूब संघर्ष
इसी इंटरव्यू में , सुपरस्टार ने मुंबई में अपने शुरुआती संघर्षों के बारे में खुलकर बात की थी. बिग बी ने बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके शुरुआती दिनों के दौरान, लोग अक्सर उन्हें सड़कों पर रोकते थे और शहर छोड़ने के लिए कहते थे, उनका मानना था कि वह अभिनय करियर बनाने में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. इन कमेंट्स ने उन्हें झकझोर कर रख दिया, और एक समय पर, उन्होंने फिल्म उद्योग को पूरी तरह से छोड़ने पर विचार किया, यह कहते हुए कि वह "जब लोग मुझे नहीं चाहेंगे, तब वह इसे छोड़ देंगे."
साल 2000 में फिर चमकी अमिताभ बच्चन की किस्मत
हालांकि इस इंटरव्यू के कुछ सालों बाद, अमिताभ की किस्मत बदल गई थी. 2000 में कौन बनेगा करोड़पति का होस्ट बनने के बाद बिग बी सुर्खियों में आ गए थे. फिर यश चोपड़ा की मोहब्बतें में उनकी भूमिका ने उनके करियर को फिर से पटरी पर ला दिया था. आज, वे बॉलीवुड और टीवी दोनों जगह धाक जमाए हुए हैं.
इस साल बिग बी की कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई थी जो ब्लॉकबस्टर रही. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया था और उन्हें इसके लिए खूब तारीफ मिली हैं. वहीं हाल ही में बिग बी और रजनीकांत स्टारर वेट्टैयन भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म 6 दिनों में 110 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र ने क्यों कभी हेमा मालिनी की स्टेज परफॉर्मेंस नहीं देखी? एक्ट्रेस ने बताई थी चौंकाने वाली वजह