एक्सप्लोरर
बिग बी से लेकर अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड के बड़े सितारों ने फैंस से कहा- Happy Dussehra
Dussehra 2018 अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित और अक्षय कुमार सहित कई बड़े सितारों ने आज सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए. आपको बताते हैं कि बॉलीवुड सितारों ने दशहरे के खास मौके पर अपने फैंस को क्या खास मैसेज दिया है.

मुंबई: भारत में यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई और 'मी टू मूवमेंट' के बीच बॉलीवुड शख्सियतों ने दशहरा के पावन अवसर पर लोगों से न केवल बुराई पर अच्छाई को चुनने बल्कि महिलाओं का सम्मान करने का आग्रह किया है जिनकी वह हकदार हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित और अक्षय कुमार सहित कई बड़े सितारों ने आज सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए. आपको बताते हैं कि बॉलीवुड सितारों ने दशहरे के खास मौके पर अपने फैंस को क्या खास मैसेज दिया है. अमिताभ ने ट्वीट किया, "दशहरा की बधाई. अच्छाई हमेशा बुराई पर जीतती है. मैं हर किसी की शांति के लिए कामना करता हूं."
अभिनेत्री सोनी राजदान ने लिखा, "अगर हम महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते तो हमें दुर्गा की पूजा बंद कर देनी चाहिए." अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा, "दशहरा का शुभ अवसर आपके जीवन में आपके परिवार में खुशी, प्रेम, शांति और समृद्धि लाए. आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं." सोफी चौधरी ने लिखा, "हैशटैग मी टू मूवमेंट', महिलाओं ने समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है." अक्षय कुमार ने कहा, "यह त्योहार आपको हर तरह से सफलता प्रदान करे और आपको खुशी और समृद्धि मिले."T 2967 - महा नवमी की शुभकामनाएँ ; दशहरे की शुभकामनाएँ ; बुराई पर अच्छाई की विजय निरंतर ; सुख शांति की प्रार्थना ???????????????????? pic.twitter.com/IBjhsiHUJZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 18, 2018
माधुरी ने लिखा, "बुराई पर अच्छाई की जीत हो, आज और हमेशा." अनिल कपूर ने लिखा, "आज सभी बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहे हैं." जूही चावला ने लिखा, "यह दशहरा चलो अपनी बुराइयों पर जीत हासिल करने का प्रण करते हैं." देखें VIDEO: MeToo: CINTAA के सेक्रेटरी, अभिनेता सुशांत सिंह बोले- जल्द बनाएंगे सेक्सुअल हैरेसमेंट कमिटीMay this festival bring you victory in everything you undertake and bless you with happiness and prosperity. #HappyDussehra pic.twitter.com/AO18b2gsPF
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 18, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा
Source: IOCL























