एक्सप्लोरर
अमिताभ बच्चन ने थाइलैंड में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग पूरी की
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म की थाइलैंड की शूटिंग पूरी कर ली है और वह घर आने के लिए तैयार हैं.

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म की थाइलैंड की शूटिंग पूरी कर ली है और वह घर आने के लिए तैयार हैं. बिग बी ने सोशल मीडिया पर यह खबर दी है.
फिल्म के सेट से अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डालते हुए बच्चन ने लिखा है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म की शूटिंग के बाद अब मुंबई और घर वापसी के लिए तैयार हूं.
अभिनेता ने अपने अधिकारिक ब्लॉग पर भी तस्वीरें साझा की है.
इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं. फिल्म में अमिताभ के अलावा आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















