एक्सप्लोरर
शादी के लिए विरूष्का ने चुनी सब्यसाची की ड्रेस, यहां है ज्वैलरी से लेकर लहंगे-शेरवानी तक की पूरी जानकारी
दुल्हा बने विराट कोहली सिल्वर शेरवानी में नज़र आए तो वहीं अनुष्का शर्मा ने इस मौके को खास बनाने के लिए पिंक लहंगा चुना. यहां है उनकी डिजाइनर ड्रेस के बारे में पूरी जानकारी

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सात जन्मों तक साथ निभाने के वादे के साथ सात फेरे ले लिए हैं. इन दोनों ने इटली में एक प्राइवेट सेरमनी में शादी रचाई जिसमें परिवार के कुछ खास लोग ही शामिल हुए. शादी के इस खास मौके पर दुल्हे विराट कोहली और दुल्हन अनुष्का शर्मा दोनों ही सब्यसाची की डिजाइनर ड्रेस में नज़र आए.
शादी के बाद अनुष्का और विराट ने खुद तस्वीरें पोस्ट कर इस बारे में फैंस को जानकारी दी. ये शादी इटली के सियेना के वेडिंग डेस्टिनेशन बोर्गो फिनोकियोतो में आयोजित हुई.
शादी के बाद सब्यसाची ने खुद तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि इस खास लम्हें को अनुष्का शर्मा उनकी डिजाइन की हुई ड्रेस पहनकर यादगार बनाना चाहती थीं. अनुष्का शादी के दौरान पिंक लहंगे में नज़र आईं जिसपर सिल्वर-गोल्ड मेटल धागे और मोती से इंब्राइडरी की गई थी.
दुल्हा बने विराट कोहली भी सब्यसाची की डिजाइनर शेरवानी में नज़र आए. सब्यसाची ने खुद सोशल मीडिया के जरिए विराट की ड्रेस को डिकोड किया है. उन्होंने बताया है कि ये इस सिल्क की शेरवानी पर बनारसी पैटर्न और हाथ से इंब्राइडरी की गई है और उस पर सिग्नेचर हाउस बटन लगे हुए हैं.
शेरवानी के साथ विराट माथे पर सिल्क कोटा साफा बांधे हुए थे. विराट ने जो भी एक्सेसरीज पहन रखी थीं वो सब सब्यसाची के डिजाइन किए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- इंगेजमेंट में अनुष्का ने पहनी सब्यसाची की वेलवेट साड़ी, नज़रे नहीं हटा पा रहे थे विराट, देखें Video और Pics Video: विराट-अनुष्का की शादी और हल्दी सेरेमनी की वीडियो देखिए रिसेप्शन कार्ड से लेकर विराट-अनुष्का की शादी की तस्वीरें, यहां देखें अनुष्का-विराट की शादी पर देखिए बॉलीवुड के बड़े सितारों ने क्या कहा
शादी के बाद अनुष्का और विराट ने खुद तस्वीरें पोस्ट कर इस बारे में फैंस को जानकारी दी. ये शादी इटली के सियेना के वेडिंग डेस्टिनेशन बोर्गो फिनोकियोतो में आयोजित हुई.
शादी के बाद सब्यसाची ने खुद तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि इस खास लम्हें को अनुष्का शर्मा उनकी डिजाइन की हुई ड्रेस पहनकर यादगार बनाना चाहती थीं. अनुष्का शादी के दौरान पिंक लहंगे में नज़र आईं जिसपर सिल्वर-गोल्ड मेटल धागे और मोती से इंब्राइडरी की गई थी. अनुष्का ने जो ज्वैलरी पहनी थी उसे हाथ से डिजाइन किया गया था जिसमें डायमंड जड़ा हुआ है. ये सब्यसाची के हेरिटेज कलेक्शन की ज्वैलरी है जिसका रंग हल्का पीला और गुलाबी है. इसमें जापानी मोती भी जड़े हुए हैं.
Bridal jewellery handcrafted with syndicate uncut diamonds, pale pink spinel and baroque Japanese cultured pearls by the Sabyasachi Heritage Jewelry collection. For all jewellery related queries, kindly contact sabyasachijewelry@sabyasachi.com #Sabyasachi #TheWorldOfSabyasachi #SabyasachiJewelry #AnushkaSharma @bridesofsabyasachi @anushkasharma A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) on
ये तस्वीर उस वक्त की है जब अनुष्का शादी के लिए तैयार हो रही थीं. इस मौके पर अनुष्का गले में डायमंड का चोकर, इयररिंग्स और माथापट्टी पहने नज़र आईँ. साथ ही उन्होंने बालों में फूल लगाए नज़र आईं जो कि उनकी खूबसूरत की और भी बढ़ा रहे थे.
दुल्हा बने विराट कोहली भी सब्यसाची की डिजाइनर शेरवानी में नज़र आए. सब्यसाची ने खुद सोशल मीडिया के जरिए विराट की ड्रेस को डिकोड किया है. उन्होंने बताया है कि ये इस सिल्क की शेरवानी पर बनारसी पैटर्न और हाथ से इंब्राइडरी की गई है और उस पर सिग्नेचर हाउस बटन लगे हुए हैं.
शेरवानी के साथ विराट माथे पर सिल्क कोटा साफा बांधे हुए थे. विराट ने जो भी एक्सेसरीज पहन रखी थीं वो सब सब्यसाची के डिजाइन किए हुए हैं. आपको बता दें कि इटली में अनुष्का-विराट की शादी के बाद अब सबको इंतजार है ग्रैंड रिसेप्शन का जिसमें क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक के सभी दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी. ये 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में होगा.Meet Virat Kohli @virat.kohli, a Sabyasachi groom. On Virat: Ivory raw silk sherwani hand-embroidered in a vintage Benarasi pattern and signature House buttons with an old Rose silk Kota safa. Accessories by Sabyasachi. #Sabyasachi #TheWorldOfSabyasachi #SabyasachiJewelry #AnushkaSharma #ViratKohli @bridesofsabyasachi @groomsofsabyasachi @anushakasharma A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) on
यह भी पढ़ें- इंगेजमेंट में अनुष्का ने पहनी सब्यसाची की वेलवेट साड़ी, नज़रे नहीं हटा पा रहे थे विराट, देखें Video और Pics Video: विराट-अनुष्का की शादी और हल्दी सेरेमनी की वीडियो देखिए रिसेप्शन कार्ड से लेकर विराट-अनुष्का की शादी की तस्वीरें, यहां देखें अनुष्का-विराट की शादी पर देखिए बॉलीवुड के बड़े सितारों ने क्या कहा हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL
























