VIRAL: कैमरापर्सन के पीछे भागे अक्षय कुमार, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो
सुपरस्टार अक्षय कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय़ कुमार पैपराजी के पीछे दौड़ते दिखाई दे रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. खिलाड़ी कुमार को पैपराजी ने स्पॉट किया. इस दौरान अक्षय कुमार अचानक कैमरापर्सन के पीछे भागने लगे. इसी को लेकर उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
अक्षय कुमार अपने मस्ती भरे और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कुछ ऐसा ही उनका अंदाज एक बार फिर से देखने को मिला. दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार पैपराजी के साथ प्रैंक करते दिखाई दिए. उनका इसी दौरान का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में अक्षय कुमार पैपराजी को देख भागते नजर आ रहे हैं.
View this post on InstagramWhen #akshaykumar decided to play a prank on our boys ????????????
खिलाड़ी कुमार शूटिंग के बाद लौट रहे थे और इस दौरान पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया. वीडियो में अक्षय पहले तो चलते दिखाई दे रहे हैं, फिर वो अचानक से भागने लगते हैं. जब अक्षय भागते हैं तो एक समय के लिए तो पैपराजी को ये ही लगता है कि अक्षय उनसे भाग रहे हैं. लेकिन जब वो रुकते हैं तो सभी हंसने लगते हैं. वीडियो में पुलिसमैन और बॉडीगार्ड भी नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार के इस प्रैंक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को भी काफी शेयर कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' और मानुषी छिल्लर के साथ आने वाली फिल्म 'पृथ्वी राज' में दिखाई देने वाली हैं. दोनों ही फिल्म की शूटिंह जारी है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























