Koffee With Karan: मजेदार होगा करण जौहर के चैट शो का ये एपिसोड, अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी साउथ की ये सुपरहिट एक्ट्रेस
Koffee With Karan 7: कॉफी विद करण चैट शो इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. करण जौहर के इस शो में सितारों के कई राज से पर्दा उठ रहा है. अगले एपिसोड में अक्षय कुमार के साथ सामंथा रुथ नजर आएंगी.

Karan Johar Koffee With Karan 7: करण जौहर (Karan Johar) का पॉपुलर चैट शो 'कॉपी विद करण' (Koffee With Karan) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. पहले एपिसोड में जहां रणवीर सिंह संग आलिया भट्ट नजर आईं तो वहीं दूसरे एपिसोड में सारा अली खान के साथ जाह्नवी कपूर ने शो में मस्त धमाल मचाया. अब इस सीजन का तीसरा एपिसोड भी जल्द देखने को मिलेगा. इस बार के एपिसोड में भी धमाल मचने की पूरी गारंटी है. जी हैं 'कॉफी विद करण' के तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग नजर आने वाली हैं साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस.
कॉफी विद करण में अक्षय कुमार संग नजर आएंगी सामंथा रुथ:
वो एक्ट्रेस कौन हैं, तो चलिए पर्दा उठाते हैं. फिल्म 'पष्पा' के पॉपुलर गाने ओ अंटावा में अपने डांस से हर किसी का दिल जीतने वाली सामंथा रुथ प्रभु करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के तीसरे एपिसोड में नजर आने वाली हैं. अक्षय कुमार के साथ शो में उनकी जबरदस्त एंट्री देखने को मिलेगी. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार सामंथा को गोद में उठाते हुए शो में एंट्री लेंगे.
View this post on Instagram
शादी से लेकर फिल्मों को लेकर उठेंगे कई सवाल:
इस शो में करण जौहर सितारों से पर्सनल से लेकर प्रोफेशन सवाल करते हैं तो वहीं सामंथा और अक्षय के भी कई राज से वो पर्दा उठाते नजर आएंगे. करण जौहर ने जब सामंथा से इस शो में सवाल किया कि वो किस बॉलीवुड एक्टर संग बैचलर पार्टी में डांस करना चाहती हैं तो इस पर उन्होंने रणवीर सिंह का नाम लिया. यानि सामंथा के फेवरेट बॉलीवुड स्टार कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह हैं. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस अपकमिंग एपिसोड का टीजर शेयर किया है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से साथ कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के इस एपिसोड में सामंथा की मस्ती और डांस देखने को मिलेगा और कई राज से तो पर्दा उठना तय है ही. वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा की आगामी फिल्म 'शकुंतलम' और 'खुशी' है इसके अलावा वो बॉलीवुड डेब्यू के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं अक्षय कुमार की बात करें तो 'रक्षाबंधन' के अलावा उनकी 'राम सेतू', 'ओ माई गॉड' और 'सेल्फी' फिल्म रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें:
Alia Bhatt Pregnant: Twins को जन्म देने वाली हैं आलिया भट्ट? पति रणबीर कपूर का सामने आया ये रिएक्शन
KBC 14 के सेट पर ये क्या पहने दिखे Amitabh Bachchan, फैंस बोले- ‘नया रणवीर सिंह’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















