'तानाजी' की तैयारी करते वक्त मराठा इतिहास के बारे में जाना: अजय देवगन
फिल्म के बारे में बात करते हुए अजय देवगन ने बताया कि उन्हे फिल्म 'तानाजी' के लिए के लिए शूटिंग की तैयारी करते वक्त शानदार मराठी इतिहास के बारे में काफी कुछ जानने को मिला है.

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन बहुत जल्द अपनी आने वाली फिल्म 'तानाजी' में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म मराठी पृष्ठभूमि पर आधारित है. हाल ही में इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अजय देवगन ने बताया कि उन्हे फिल्म 'तानाजी' के लिए के लिए शूटिंग की तैयारी करते वक्त शानदार मराठी इतिहास के बारे में काफी कुछ जानने को मिला है.
अजय देवगन ने रविवार को ट्विटर पर प्रसाद ओक द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक मराठी फिल्म 'हिरकणी' के ट्रेलर को साझा किया और इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, " 'तानाजी' की तैयारी करते वक्त मैंने मराठा के शानदार इतिहास के बारे में काफी कुछ जानकारी हासिल की. मैंने मातृत्व की इस बहादुर कहानी के बारे में भी सुना है. 'हिरकणी' के ट्रेलर को साझा करते हुए मुझे बेहद खुशी हुई."
While preparing for #Tanhaji, I learnt many things about the glorious Maratha history. I also came across this brave story of motherhood. It gives me immense pleasure in sharing #HirkaniTrailerhttps://t.co/48YxiGNllD@prasadoak17 @meSonalee @mapuskar_rajesh @MNSAmeyaKhopkar
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 13, 2019
आपको बता दें कि 'तानाजी' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें अजय के साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल भी हैं. 17वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर आधारित ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय इतिहास के विस्मृत योद्धा, छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के अगुवा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है.
'सास बहू और साजिश': देखिए HOT NEWS का फुल एपिसोड टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























