अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पाकिस्तानी सेलेब्स ने भी जताया दुख, माहिरा खान से मावरा होकेन तक ने लिखा- 'दिल दहला देने वाला'
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 241 लोगों की मौत हो गई है. वहीं माहिरा खान से हानिया आमिर तक तमाम पाकिस्तनी सेलेब्स ने भी इस हादसे पर दुख जताया है.

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन क्रैश में 241 लोगों की जान चली गई. इस दर्दनाक विमान दुर्घटना ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. वहीं पाकिस्तान के तमाम सेलेब्स ने भी अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे पर पोस्ट कर दुख जताया है.
माहिरा खान ने प्लेन क्रैश हादसे पर जताया दुख
Niche लाइफस्टाइल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे पर पाकिस्तानी सेलेब्स का रिएक्शन शेयर किया है. बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक ब्लैक बैकग्राउंड के साथ टूटे हुए दिल वाला इमोजी पोस्ट किया और लिखा, "सभी जान गंवाने वालों और उनके अपनों के लिए प्रार्थना. दिल दहला देने वाला."

मावरा होकने ने भी प्लेन क्रैश हादसे पर दिया रिएक्शन
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर प्लेन क्रैश हादसे पर दुख जताया है. मावरा होकेने ने लिखा, “एयर इंडिया विमान दुर्घटना की विनाशकारी खबर, अनगिनत लोगों की जान चली गई, उनके अपनों की स्थिति की कल्पना नहीं की जा सकती, दिल दहला देने वाला, प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, सब्र के लिए प्रार्थना.”

हानिया आमिर ने भी जताया शोक
पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर ने भी पोस्ट कर प्लेन क्रैश हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने पोस्ट मे लिखा, “ एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे से बेहद दुखी हूं. मेरी थॉट्स और प्रेयर्स सभी प्रभावितों के साथ है. मे द विक्टिम रेस्ट इन पीस और उनकी फैमिली को स्ट्रेंथ मिले.”

अहमदाबाद में प्लेन क्रैश में 241 लोगों ने गंवाई जान
बता दें कि गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.. इस दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान में 230 यात्री, 10 केबिन क्रू और दो पायलट सवार थे. अधिकारियों के अनुसार, केवल एक व्यक्ति, भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक जो 11A में बैठा था, दुर्घटना में बच पाया है. बाकी 241 यात्रियों की मौत हो हई हैं.
Source: IOCL






















