शिरीष कुंदर ने आदित्यनाथ योगी पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी

मुंबई: फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है.
कुंदर ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, ‘‘मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं. मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था.’’
I unconditionally apologise. I never meant to hurt anyones feelings or sentiment.
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) March 24, 2017
अयोध्या के ठाकुरद्वारा ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार तिवारी की शिकायत पर कल लखनउ में फिल्म निर्माता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
कुंदर ने लगातार कई ट्वीट में लिखा था, ‘‘किसी गुंडे को राजकाज सौंपकर यह उम्मीद करना कि वह दंगे करना बंद कर देगा ठीक वैसा ही है जैसे किसी बलात्कारी को बलात्कार की इलाजत दे कर यह उम्मीद करना कि वह बलात्कार नहीं करेगा.’’ ये ट्वीट अब हटा दिये गये हैं.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘‘एक गुंडे को मुख्यमंत्री बनाना सही है तो दाउद को सीबीआई निदेशक और माल्या को आरबीआई गवर्नर बनाया जा सकता है.’’
Source: IOCL





















