एक्सप्लोरर
PM नरेंद्र मोदी की बायोपिक में दर्शन कुमार को मिली जगह, सोशल मीडिया पर किया ऐलान
एक्टर दर्शन कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में दिखाई देंगे. निर्माता संदीप सिंह ने कहा, "हमारे साथ यह दर्शन की तीसरी फिल्म है. उन्होंने हमारी फिल्म 'मैरी कॉम' से शुरुआत की.

एक्टर दर्शन कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में दिखाई देंगे. यह फिल्म उमंग कुमार के निर्देशन में बन रही है. बयान के मुताबिक, उमंग कुमार के साथ 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों में काम कर चुके दर्शन इस फिल्म में एक प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. फिलहाल, इसकी कास्टिंग जारी है. इस बायोपिक का निर्माण लेजेंड ग्लोबल स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है. निर्माता संदीप सिंह ने कहा, "हमारे साथ यह दर्शन की तीसरी फिल्म है. उन्होंने हमारी फिल्म 'मैरी कॉम' से शुरुआत की. 'पीएम नरेंद्र मोदी' के लिए उनके साथ काम करना अद्भुत है. उनका किरदार कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा." दर्शन ने कहा कि सबसे बड़ी बायोपिक का हिस्सा बनकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''खुद को बहुत लकी मानता हूं कि एक बार फिर ओमंग कुमार सर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. फिल्म 'नरेंद्र मोदी बायोपिक' में काम करने को लेकर खासा उत्साहित हूं.''
फिल्म में विवेक ओबेरॉय मोदी की भूमिका निभा रहे हैं. विवेक के साथ फिल्म के निर्माता कुछ हफ्तों में शूटिंग के स्थान का चयन करेंगे. फिल्म का पहला शेड्यूल दो सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. रिलीज किया गया फर्स्ट लुक कुछ वक्त पहले ही फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था जिसमें भगवा रंग का कुर्ता पहने नरेंद्र मोदी की लुक में विवेक ओबेरॉय नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में विवेक ओबेरॉय को पहचान पाना बेहद मुश्किल है. उन्होंने बालों से लेकर उनके खड़े होने के अंदाज को हूबहू कॉपी करते नजर आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर पर टैग लाइन दी गई है 'देशभक्ति ही मेरी शक्ति है'. आपको बता दें कि इस फिल्म को एक या दो नहीं बल्कि 23 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.Feeling blessed and happier to team up once again with the wonderful @OmungKumar N #sandeepSsingh sir in #narendramodibiopic ????????super excited to begin this journey with the talented cast and a superb team????
— Darshan Kumaar (@DarshanKumaar) January 15, 2019
जय हिन्द. జై హింద్. ஜெய் ஹிந்த். Jai Hind ???????????? We humbly ask for your prayers and blessings on this incredible journey. #AkhandBharat #PMNarendraModi pic.twitter.com/t0lQVka7mJ
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) January 7, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























