'एक बार लापता होना चाहता हूं', अभिषेक बच्चन ने किया पोस्ट तो फैंस बोले- 'इतनी फ्लॉप के बाद मिसिंग होना बनता है'
Abhishek Bachchan Trolled On Cryptic Post: अभिषेक बच्चन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. उनका ये पोस्ट पढ़ने के बाद कुछ नेटिजन्स उनकी फ्लॉप फिल्मों को लेकर उन्हें ट्रोल करते दिखे.

Abhishek Bachchan Trolled On Cryptic Post: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों हाउसफुल 5 में पर्दे पर दिखाई दे रहे हैं. उनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. अभिषेक का ये पोस्ट पढ़ने के बाद कुछ नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और फ्लॉप फिल्मों को लेकर तंज कसते नजर आ रहे हैं.
अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें लिखा है- 'मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, खुद में खुद को फिर से पाना चाहता हूं. जो कुछ भी था सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त बस अपने लिए चाहता हूं.' इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'कभी-कभी खुद से मिलने ले लिया खुद से 'मिसिंग' होना पड़ता है.'
View this post on Instagram
पोस्ट पर फैंस ने किया ट्रोल
अभिषेक बच्चन के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'हां इतनी फ्लॉप के बाद मिसिंग होना बनता है.' दूसरे शख्स ने कहा- 'आप पहले से ही लापता हो बॉलीवुड से.' कुछ नेटिजन्स ऐश्वर्या राय काम नाम लेकर भी अभिषेक बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- 'ये क्या मतलब है कि मिस इंडिया से शादी होने के बाद कोई आदमी खुश नहीं है.' इसके अलावा एक शख्स ने सलाह दी- 'कुछ टाइम बीवी और बच्चों के साथ घूमो सर, अच्छा महसूस होगा.'




9 साल से हिट के लिए तरस रहे अभिषेक बच्चन
बता दें कि अभिषेक बच्चन की आखिरी हिट फिल्म हाउसफुल 4 थी जो साल 2016 में आई थी. इसके बाद से एक्टर की फिल्म मनमर्जियां, घूमर और आई वॉन्ट टू टॉक रिलीज हुईं लेकिन तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. अब एक्टर को हाउसफुल 5 से काफी उम्मीदें हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























