Abhijeet Bhattacharya On Shah Rukh Khan: अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान पर कसा तंज, बोले- 'सबकुछ वो ही है तो मैं क्या करूं फिर?'
Abhijeet Bhattacharya On Shah Rukh Khan: अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान पर तंज कसा है. इसके अलावा उन्होंने सनातन धर्म को लेकर भी बात की.

Abhijeet Bhattacharya On Shah Rukh Khan: अभिजीत भट्टाचार्य और शाहरुख खान ने मिलकर बॉलीवुड को मेमोरेबल सॉन्ग दिए हैं. अभिजीत की सिंगिंग और शाहरुख की एक्टिंग ने मिलकर गानों को हिट बना दिया. हालांकि, अब शाहरुख और अभिजीत के बीच में पहले जैसा रिश्ता नहीं रहा है. दोनों के बीच में चीजें अब उतनी अच्छी नहीं है. हाल ही में अभिजीत ने शाहरुख खान पर तंज कसते हुए कहा कि सबकुछ तो शाहरुख ने ही किया है.
शाहरुख खान को लेकर अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा ये
ANI संग बातचीत में अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान को लेकर कहा, 'हमारे बीच कोई रिलेशनशिप ही नहीं है. मिले हैं एक दो बार. हैलो हाय. जितनी देर आपके साथ अभी बैठा हूं उतना कभी नहीं बैठा शाहरुख के साथ. मेरा और शाहरुख का अलग केस है. हम लोग ऐसे हैं जैसे जुड़वा हैं. मतलब आवाज से ऐसा लगेगा. मुझे अब एहसास होता है कि ये सारे गाने मेरे नहीं है. ये गाना शाहरुख ने गाया है. ये गाना शाहरुख ने लिखा है. ये म्यूजिक शाहरुख ने बनाई है. ये फिल्म शाहरुख ने बनाई है. सिनेमैटोग्राफर शाहरुख है. सबकुछ शाहरुख ही तो है. तो मैं क्या करूं. लोग बोलते हैं आपका और शाहरुख का गाना...तो मुझे एहसास होता है कि ये गाना मेरा नहीं है. सब कुछ वो ही है तो भाई मैं क्या करूं.'
View this post on Instagram
अभिजीत ने 2003 में आई फिल्म चलते चलते के बारे में कहा कि ये फिल्म एवरेज थी लेकिन फिल्म के गाने हिट थे. सिर्फ गाने ही हिट थे. पर अब क्या कर सकते हैं.
बता दें कि अभिजीत ने शाहरुख के लिए कई हिट गाने गाने हैं. उन्होंने जरा सा झूम लूं मैं, वादा रहा सनम, बादशाह ओ बादशाह, वो लड़की जो सब से और तौबा तुम्हारे ये इशारे जैसे गाने गाए हैं. सभी गानों को काफी पसंद किया गया था.
सनातन धर्म को लेकर अभिजीत ने कहा ये
अभिजीत भट्टाचार्य ने सनातन धर्म के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'नया ट्रेंड शुरू हुआ है कि सनातन को ही गाली दे रहे हैं. लेकिन मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि अब ये एहसास कराया जा रहा है कि हम सनातन हैं. सनातन और हिंदू में बहुत फर्क है जो मुझे नहीं मालूम. मुझे मालूम है कि ये मेरे पेरेंट्स हैं तो मैं उनका डीएनए थोड़ी करवाऊंगा. वैसे ही मुझे पता है कि ये शंकर जी हैं ये गणेश जी हैं. तो मुझे इसके लिए पुराण पढ़ने की जरुरत नहीं है. हम पैदा ही हुए हैं हिंदू के तौर पर, या मुस्लिम के तौर पर तो हमें ये साबित करने की जरुरत क्यों हैं. जितने भी लोगों ने सनातन धर्म को गाली दी है वो हिंदू हैं.'
ये भी पढ़ें- 'सीरियल किसर' के टैग से परेशान हो जाते थे Emraan Hashmi, सालों बाद छलका एक्टर का दर्द, बोले- ये इमेज मेरे लिए...
Source: IOCL























