रजनीकांत की फिल्म 'काला' देखने के लिए बेकरार हैं आमिर खान
आमिर और रजनीकांत 1995 में आई फिल्म 'आतंक ही आतंक' में साथ काम कर चुके हैं.

मुंबई: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान का कहना है कि वह तमिल फिल्म स्टार रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं. आमिर ने बताया कि वह रजनीकान की नई रिलीज फिल्म 'काला' देखने के लिए बेकरार हैं. आमिर ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, "हमेशा से बहुत बड़ा रजनी प्रशंसक रहा हूं. 'काला' देखने के लिए बेकरार हूं."
Have always been a huge Rajni fan, can’t wait to watch Kaala.https://t.co/JgxBA8UcTa
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 7, 2018
आमिर और रजनीकांत 1995 में आई फिल्म 'आतंक ही आतंक' में साथ काम कर चुके हैं.
तमाम विवादों के बाद सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. चेन्नई में बीते गुरुवार को चार बजे पहला शो शुरु हुआ. फिल्म का पहला शो देखने के लिए सुबह तीन बजे से ही सिनेमा घरों के सामने भीड़ जुटनी शुरु हो गई थी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कल फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
रजनीकांत के दामाद धनुष की कंपनी वण्डरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के इस फिल्म का प्रोडक्शन किया है. फिल्म के निर्देशक पा रंजीत हैं. इस फिल्म का प्रदर्शन पहले स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब यह फिल्म रिलीज हो चुकी है. सिर्फ चेन्नई में ही नहीं मुंबई में भी रजनीकांत के फैन्स सुबह ही फिल्म देखने थियेटर पहुंच गए. पा रंजीत के निर्देशन में बनी फिल्म 'काला' में ईश्वरी राव, हुमा कुरैशी, संपत राज, सयाजी शिंदे, अंजलि पाटिल, पंकज त्रिपाठी, नाना पाटेकर और समुथिरकानी भी खास भूमिकाओं में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















