एक्सप्लोरर
आमिर अली ने बेटी के जन्मदिन पर पहली बार शेयर की फोटो, दोस्तों ने दी बधाई
आमिर ने बेटी के पहले जन्मदिन के मौके पर दुनिया को उसकी पहली झलक दिखाई और दो फोटो शेयर की.

मुंबईः अभिनेता आमिर अली ने रविवार को बेटी के पहले जन्मदिन के मौके पर दुनिया को उसकी पहली झलक दिखाई. दो तस्वीरों में आमिर प्यार से बेटी को गोद में लिए हुए हैं और अपनी नन्ही परी के साथ खुश नजर आ रहे हैं.
उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "तब तक नहीं जानता था कि परियां कैसी दिखती हैं , जब तक कि एक साल पहले अपनी बेटी को नहीं देखा..जन्नत से मेरी नन्ही परी धरती पर आई..पहली नजर के प्यार में तब तक यकीन नहीं करता था, जब तक कि तुम्हें नहीं देख लिया..एक साल में बहुत कुछ हुआ है..मेरा छोटा सा जान मुझे मजबूत रखता है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है..मेरा प्यार, मेरी जान आयरा अली 30 अगस्त को 1 साल की हो गई."
शोबिज की दुनिया के उनके दोस्तों ने भी उनकी नन्ही परी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. अभिनेत्री मौनी रॉय ने बधाई दी और अपना प्यार और आशीर्वाद दिया. कोरियोग्राफर व फिल्मकार रेमो डिसूजा ने नन्ही परी को ढेर सारा प्यार दिया. वहीं, अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने लिखा, "भगवान उस पर आशीर्वाद बनाए रखें."
यह भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL


























