करीना कपूर से लेकर अजय देवगन तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने अनोखे अंदाज में फैंस को दी होली की बधाई
बॉलीवुड सितारे हर छोटे बड़े मौकों पर अपने चाहने वालों को जरूर याद करते हैं. ऐसे में आज होली के मौके पर यह सितारे सुबह से ही अपने फैंस को होली की बधाई दे रहे हैं.

होली 2022 की शुरूआत हो चुकी है. इस मौके पर पूरा देश होली के जश्न में डूबा हुआ है. बॉलीवुड सेलेब्स भी सुबह से ही अपने फैंस को याद करते हुए उन्हें होली की बधाई दे रहे हैं. चलिए दिखाते हैें आपको सितारों के सोशल मीडिया पोस्ट्स..
जब पूरी दुनिया रंगों के त्योहार होली के रंगों में सराबोर है, उस समय करीना कपूर बेटे के साथ मालदीव में क्वालिटी समय गुजार रही हैं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह जेह अली खान को गोद में लिए रेत का किला बनाती दिख रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को होली विश किया है.
View this post on Instagram
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन जल्द फिल्म रनवे 34 में नजर आएंगे. ऐसे में उन्हों अपनी फिल्म की पूरी टीम की ओर से होली की बधाई दी है. हालांकि, वीडियो के जरिए वह फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं. इस दौरान अमिताभ बच्चन के नाम से वह भड़क भी जाते हैं. उनका यह मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
शादी के बाद एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी कई तस्वीरें अपने पति सूरज नांबियार संग साझा की हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को भी होली पर्व की शुभकामनाएं दीं और लिखा, 'ईश्वर करे आपकी जिंदगी हमेशा रंगों और खुशियों से भरी रहे. प्यार और खुशियों के साथ हैपी होली'.
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन ने भी अपने फैंस को होली की बधाई दी है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह रंग आपके रिश्तों में मिठास ला सकें , और खुशी की भावना आपके दिलों में बरकरार रहे. यही कामना है'.
आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं! यह रंग आपके रिश्तों में मिठास ला सकें,और ख़ुशी की भावना आपके दिलों में बरकरार रहे, यही कामना है 💛 #HoliHai pic.twitter.com/9eFM2Aw7wn
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 18, 2022
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























