Shahrukh Khan ने बताई Kajol के साथ पहली मुलाकात की सच्चाई, चिल्लाते हुए कहा था- ये हीरो तो टाइम पर आता ही नहीं
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद है. दोनों की साथ में लगभग हर फिल्म को सफलता मिली है. इसी वजह से शाहरुख और काजोल की जोड़ी बीटाउन की सबसे सफल जोड़ियों में से एक है.

जब भी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सुपरहिट जोड़ी की चर्चा होती है तो इसमें काजोल (Kajol) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का नाम सबसे पहले आता है. दोनों को सबसे पहले अब्बास-मस्तान की फिल्म 'बाजीगर' में साथ देखा गया, जिसमें दर्शकों को काजोल और शाहरुख की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी. इस फिल्म के बाद दोनों ने 'करण-अर्जुन', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ-कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'माय नेम इज खान' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया और सब की सब ब्लॉकबस्टर साबित हुईं.
View this post on Instagram
वहीं अपनी और काजोल की केमिस्ट्री को लेकर शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा, 'जब मैं पहली बार काजोल से फिल्म 'बाजीगर' के सेट पर मिला तो न्यू ईयर का दिन था, मैं सुबह 6 बजे पार्टी करके सोया था तो थोड़ा देर से सेट पर पहुंचा. काजोल वहां पहले से ही मौजूद थीं और मराठी में चिल्लाते हुए लोगों से बात कर रही थीं कि ये हीरो कितनी देर से आता है. काजोल ने मेरी तरफ देखा और कहने लगी ये तो बात ही नहीं करता है.'
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने आगे कहा, 'लोग बोलते हैं कि ये फिल्म इसलिए चली क्योंकि ये एक सोशल ड्रामा था, या ये फिल्म इसलिए चली कि इसमें कपड़े अच्छे थे, जो एनआरआईज को पसंद आते हैं, या इनकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा है. सबसे पहला- हमारी फिल्मों का चुनाव, दूसरा- हम एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे हैं. आज तक हमने जो भी किरदार निभाए वो हमें सूट किए. इन सब बातों के अलावा मैंने और काजोल ने लगभग एक साथ ही अपना करियर शुरू किया था, जिसकी वजह से हम एक-दूसरे के साथ बहुत कम्फर्टेबल हैं.
यह भी पढ़ेंः ननद Shweta Nanda को बिल्कुल भी नहीं भाती भाभी Aishwarya Rai Bachchan की ये आदत
Source: IOCL




























