Bigg Boss 15: Bigg Boss OTT कंटेस्टेंट Karan Nath Salman Khan के रियलिटी शो में करेंगे वाइल्ड कार्ड एंट्री
Bigg Boss 15 Update: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट करण नाथ बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं.

Bigg Boss 15 Wild Card Entry: सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss15) हर गुजरते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है और कहने की जरूरत नहीं है कि इसने अपने दर्शकों को बांधे रखा है. शो में मसाला देने के लिए पिछले हफ्ते बिग बॉस (Bigg Boss OTT) के एक्स ओटीटी कंटेस्टेंट राकेश बापट (Raqesh Bapat) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में एंट्री मारी थी. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि एक और ओटीटी कंटेस्टेंट घर में एंट्री कर सकता है. खैर, हम बात कर रहे हैं 'ये दिल आशिकाना' के एक्टर करण नाथ (Karan Nath) की.
View this post on Instagram
जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है. रियलिटी शो को करीब से देख रहे करण बीबी 15 के घर में एंट्री कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि करण की शो के निर्माताओं और चैनल के साथ बातचीत चल रही हैं. उन्होंने ये ही कहा है कि ‘हां, करण नाथ बिग बॉस 15 की टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं. वो वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर घर में एंट्री कर सकते हैं. बिग ओटीटी पर करण नाथ के गेम की तारीफ की गई है. इस वजह से उनके बिग बॉस 15 में एंट्री करने की संभावना काफी ज्यादा है. वो बिग बॉस ओटीटी पर प्रतीक सहजपाल के काफी करीब थे, इसलिए उन्हें इस सीजन में फिर से एक साथ देखना दिलचस्प होगा.
View this post on Instagram
करण नाथ प्रतीक को अपना समर्थन दे रहे हैं. पिछले महीने, एक इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा था कि प्रतीक सहजपाल को करण कुंद्रा द्वारा हाथापाई करते हुए देखने के बाद मेरा खून खौल गया था. करण कुंद्रा को फटकार लगाते हुए, नाथ ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि करण कुंद्रा गलत थे. वो टास्क के दौरान बचाव कर रहे थे लेकिन इसे बचाव नहीं कहा जाता है. वो सिर्फ ये दिखाना चाहते थे कि वो प्रतीक से शारीरिक रूप से मजबूत हैं. मैंने एपिसोड देखा और मेरा खून खौल गया कि मेरे छोटे भाई प्रतीक को इस तरह पीटा गया. मैं घर में होता, तो ऐसा कभी नहीं होता.’ खैर, अगर करण नाथ के बिग बॉस 15 में एंट्री करने की अटकलें सच होती हैं, तो शो में प्रतीक सहजपाल के साथ उनकी दोस्ती एक बार फिर देखने को मिलेगी जो काफी दिलचस्प होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























