Bigg Boss 15: फिनाले से पहले बिग बॉस के घर में हुई इस एक्स कंटेस्टेंट की एंट्री, आते ही दी ये चेतावनी
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब अपने आखिरी पड़ाव पर है.कुछ ही हफ्तों में शो का एंड होने वाला है, लेकिन उससे पहले बिग बॉस ने एक बार फिर से घरवालों के सामने एक नई चुनौती लाकर खड़ी कर दी है.

Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब अपने आखिरी पड़ाव पर है.कुछ ही हफ्तों में शो का एंड होने वाला है, लेकिन उससे पहले बिग बॉस ने एक बार फिर से घरवालों के सामने एक नई चुनौती लाकर खड़ी कर दी है. शो खत्म होने से पहले बिग बॉस में एक एक्स कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है जिसका प्रोमो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर जारी भी कर दिया है.
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंस्ट राजीव अदातिया एक बार घर में एंट्री करने वाले हैं, हालांकि प्रोमो देखकर लग रहा है कि इस बार राजीव बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि स्पेशल गेस्ट के रूप में एंट्री लेंगे जो घरवालों की टिकट-टू-फिनाले की राह मुश्किल करेंगे.
प्रोमों में दिख रहा है कि राजीव को देखकर सारे घरवाले खुश हो जाते हैं तभी राजीव सबके सामने ये चेतावनी देते हैं कि अब घरवाले उनके कंट्रोल में होंगे और टिकट-टू-फिनाले का फैसला भी अब वो लेंगे. प्रोमो में राजीव अपनी मुंह बोली बहन शमिता शेट्टी को तेजस्वी के बारे में कुछ वॉर्न करते भी दिखाई दे रहे हैं. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि राजीव ने पहले भी बिग बॉस 15 में बतौर वाइल्ड कार्ड ही एंट्री की थी. राजीव को न सिर्फ घरवालों ने, बल्कि दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था, हालांकि वोटों की कमी के कारण बिग बॉस में राजीव का सफर कुछ खास लंबा नहीं चल पाया और वो फिनाले से कुछ हफ्तों पहले ही घर से आउट हो गए. अब घर में करण कुंद्रा, तेजस्वी, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, राखी सावंत, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, अभिजीत बिचकुले मौजूद हैं जिनके बीच फिनाल का मुकाबला होना है.
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 15 Winner: क्या Karan Kundrra जीत लेंगे Big Boss 15 का खिताब, इस ज्योतिष की भविष्यवाणी होगी सच !
Source: IOCL




























