Bigg Boss 14: विकास गुप्ता ने रुबीना-अभिनव के बीच कराई लड़ाई, जानिए वजह
बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता को अभिनव शुक्ला और रुबीना के बीच लड़ाई करवानी है. दरअसल उन्हें सलमान खान ने टास्क दिया है.

बिग बॉस 14 के घर में सभी एक्स कंटेस्टेंट ने एंट्री मार ली है. सभी एक्स कंटेस्टेंट घरवालों को अच्छी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं. एक्स कंटेस्टेंट के घर में एंट्री मारने के साथ ही सभी घरवालों की सिट्टी पिट्टी गुल होती दिखाई दी. इसी बीच विकास गुप्ता को घर में जाने से पहले सलमान खान ने कई टास्क दिए जो उनको घर में जाने के बाद करने थे. सलमान खान ने विकास को पांच काम दिए जिनमें से विकास को 3 काम पूरे करने थे.
View this post on Instagram
सलमान खान ने बताया था कि अगर विकास पांच टास्क में से तीन को पूरा कर लेते हैं तो उन्हें दो जोकर कार्ड मिलेंगे. जिसका फायदा विकास को शो में आगे मिलेगा. पहला काम 3 या 4 दिन में विकास को घर का पूरा राशन खत्म करना है. फिर उसके बाद विकास को 3 या 4 दिन तक लगातार घरवालों की नींद खराब करनी है. जिसके लिए वो घर में नई-नई ट्रिक्स को अपना रहे हैं.
View this post on Instagram
तीसरा काम जो बहुत ही खास है और वो ये कि विकास गुप्ता को रुबीना और अभिनव के बीच में लड़ाई करवानी है और साथ ही अभिनव को किसी और से भी भिड़वाना है. इतना ही नहीं उनकी पत्नी रुबीना को उस घरवाले के फेवर में बुलवाना है. विकास गुप्ता घर में एंट्री करते ही सभी काम शुरु कर देते हैं. रुबीना और अभिनव के बीच लड़ाई करवाने के लिए विकास दोनों को अलग-अलग ले जाकर बात कर रहे हैं. विकास ये कहते नज़र आते हैं कि तुम दोनों घरवालों के सामने लड़ें ताकि वो तुम्हें नोमिनेशन टास्क में टारगेट न करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























