Bigg Boss 14: प्रेस के तीखे सवालों से होगा घरवालों का सामना, देखने को मिलेगा ड्रामा, इमोशन और जबरदस्त एक्शन
बिग बॉस के वीकेंड के वार में कई एक्स कंटेस्टेंट इस एपिसोड के साथ-साथ कुछ दर्शकों को भी एंटरटेंन करते दिखाई देंगे और कुछ नए कंटेस्टेंट भी प्रेस के कई सवालों के घिरे हुए होंगे. घर में आई हुआ प्रेस राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक से बहुत कठिन सवाल पूछते हुए नज़र आएंगी.

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के आने वाले वीकेंड के वार में दर्शकों को भरपूर एक्शन, ड्रामा और इमोशन देखने को मिलेगा. हाल ही में कलर्स ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें बिग बॉस ये कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘वीकेंड होगा पॉवर पैक्ड जहां होगा ड्रामा, एक्शन, इमोशन और एंटरटेनमेंट का शानदार वार.’ इसी के साथ आज के आने वाले वीकेंड के वार में बिग बॉस के घर में प्रेस कई सवाल करते दिखाई देगी जिसमें कंटेस्टेंट्स के अलावा ऑडियंस और गेस्ट सेलिब्रिटी नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वहीं शेयर किए वीडियो में अली गोनी और अभिनव शुक्ला से प्रेस कई सवाल पूछते हुई नज़र आती है. एक जर्नलिस्ट राहुल वैद्य से पूछती हैं, 'आप हमें सिर्फ रुबीना से लड़ते दिखाई देते हैं.’ इस पर राहुल कहते हैं, 'ऐसा आपको लगता है. जर्नलिस्ट कहती हैं हमें ही लगेगा न, हम तो ऑडियंस हैं.’ इसके बाद जर्नलिस्ट निक्की तंबोली से भी सवाल पूछते है जिसके बाद निक्की देवोलीना पर चिल्ला कर कहती है ‘तुम लूजर हो’ हमें ये भी पता चलता है कि एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और हर्ष लिम्बाचिया भी इस शो की शोभा बढ़ाएंगे.
View this post on Instagram
सवाल-जवाब के बीच एक सवाल रुबीना और अभिनव के पास भी आता है कि बाहर जाने के बाद आप दोनों एक साथ रहेंगे या फिर अलग? इस सवाल को सुनकर दोनों थोड़े असहज हो जाते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘क्या आप तैयार हैं जोरदार वीकेंड के लिए, जहां होगा एंटरटेनमेंट, ड्रामा, इमोशन और एक्शन जबरदस्त.’
Source: IOCL





























