Bhojpuri News: हाथ में किसका बच्चा लिए नजर आ रहे हैं Yash Kumarr, पत्नी निधि झा को देख लग सकता है बड़ा झटका
Sarvagun Sampanna: सोशल मीडिया पर यश कुमार के तस्वीर जम कर वायरल हो रही है जिसको देखने के बाद लोगों को लगने लग रहा है कि वह हाल ही में पिता बने हैं. जानिए क्या है सच्चाई...

Yash Kumarr seen with a cute little baby in his arms: इंटरनेट की गलियारों पर यश कुमार की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें उन्हें नन्हे मुन्ने बच्चे को गोद में लिए देखा जा सकता है. ऐसे में फैंस हैरान हैं कि यश कुमार की गोद में दिख रहा बच्चा किसका है, और कौन है वह औरत जो उनके कंधों पर हाथ रखे नजर आ रही है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह बच्चा यश कुमार का है तो आपकी गलतफहमी को मिटाते हुए बता दें कि ये बच्चा यश कुमार का नहीं है बल्कि यश कुमार (Yash Kumarr) ने यह तस्वीरें अपनी अपकमिंग फिल्म 'सर्वगुण संपन्न' के सेट से शेयर की हैं. जल्द ही यश कुमार निर्देशक अजय श्रीवास्तव की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं. यह बीटीएस शॉट उनकी आने वाली फिल्म का है.
यश कुमार की गोद में किसका बच्चा ?
शादी की तस्वीरों के साथ वायरल हुई यह बच्चे की तस्वीर खुद यश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यश कुमार ने कैप्शन में लिखा निर्माता-निर्देशक अजय श्रीवास्तव जी की बेहद ही खूबसूरत फिल्म 'सर्वगुण संपन्न' की शूटिंग कल पूरी हुई. पहली बार फिल्म में बेजुबान यानी कि गूंगे का किरदार निभा रहा हूं. आपके प्यार और आशीर्वाद का प्रार्थी आपका यश कुमार. यश कुमार के साथ इस फिल्म में प्रियंका रेवड़ी नजर आने वाली हैं. दोनों की शानदार जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए उनके चाहने वाले भी काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
महाशिवरात्रि के खास मौके पर यश कुमार अपनी पत्नी निधि झा के साथ बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे. पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए यश कुमार ने कैप्शन में लिखा - महाशिवरात्रि के इस खास और पावन अवसर पर बाबा भोलेनाथ आपकी और आपके सभी प्रिय जनों की हर मनोकामना को पूर्ण करें, तथा आपके घर में सुख समृद्धि हमेशा बनाए रखें. इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आपके यश कुमार व निधि मिश्रा.
Source: IOCL























