Ladki Deewani Song: सनी लियोनी ने भोजपुरी गाने में लगाई आग, नीलकमल के साथ मिलकर उड़ाया गर्दा
Ladki Deewani Song: भोजपुरी गाने आजकल पार्टीज की जान बने हुए हैं. इस बार सनी लियोनी भोजपुरी गाना लेकर आई हैं. उनका गाना लड़की दीवानी खूब पसंद किया जा रहा है.

Ladki Deewani Song: नीलकमल सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के एक बेहतरीन सिंगर के साथ एक्टर भी हैं. नीलकमल गाने रिलीज होते ही छा जाते हैं. उनका एक गाना आया है जिसने हर जगह बवाल काट दिया है. नीलकमल के साथ इस गाने में कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. सनी लियोनी और नीलकमल के इस गाने का नाम लड़की दीवानी है जो हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में सनी के मूव्स देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. लड़की दीवानी में सनी और नीलकमल की केमिस्ट्री बहुत शानदार है.
लड़की दीवानी ने उड़ाया गर्दा
लड़की दीवानी गाने की बात करें तो इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर जे कंग ने दिया है. लड़की दीवानी गाना बॉलीवुड सॉन्ग धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना का रीमेक है. इस गाने में सनी लियोनी साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उनके मूव्स सारे फैंस भी दीवाने हो रहे हैं. गाने में सनी और नीलकमल रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को रिलीज हुए अभी 1 दिन भी नहीं हुआ है और लाखों में इसके व्यूज आ गए हैं. यूट्यूब पर लड़की दीवानी ट्रेंड कर रहा है और इसे 22 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
फैंस हुए खुश
भोजपुरी गाने में सनी लियोनी का अंदाज एकदम निराला है. इस गाने पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- लाजवाब गाना, नीलकमल भैया की जय. दूसरे ने लिखा- बिहार का बेटा , मेहनत की मिसाल, भोजपुरी किंग नीलकमल सिंह का नाम सबके दिल में बेमिसाल. एक ने लिखा- धीरे-धीरे भोजपुरी का हीरो बॉलीवुड में जा रहा है. एक ने लिखा- सनी लियोनी ने दिल जीत लिया. बता दें सनी लियोनी और नीलकमल का ये गाना जल्द ही कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























