सलमान की हीरोइन अब भोजपुरी में! पवन सिंह संग बारिश वाला रोमांस वायरल
Zareen Khan-Pawan Singh Viral Video: सलमान खान की एक्ट्रेस रहीं जरीन खान अब भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह संग एक रोमांटिक गाना शूट करती नजर आई हैं. दोनों के बारिश वाले रोमांस की वीडियो वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से की थी. इसके बाद एक्ट्रेस हेट स्टोरी सहित कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन उनका बॉलीवुड में करियर ज्यादा खास नहीं रहा है. ऐसे में अब लग रहा है कि जरीन खान ने भोजपुरी इंडस्ट्री में किस्मत आजमान का फैसला किया है. दरअसल एक्ट्रेस का भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंग संग एक वीडियो शूट का क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें दोनों बारिश में भीगते हुए रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
जरीन खान और पवन सिंह का बारिश वाला रोमांटिक वीडियो वायरल
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो में जरीन खान और पवन सिंह को बारिस में शूटिंग करते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि स्टार्स लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं.वीडियो में एक्ट्रेस जहां येलो साड़ी में बला की हसीन लग रही हैं तो पवन सिंह ने ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट कोट पहने डैशिंग लग रहे हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो में दोनों को कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे है. एक्ट्रेस इस दौरान अपने बाल संवारती दिख रही हैं वहीं शायद निर्देशक उन्हें कुछ समझा रहे हैं.
View this post on Instagram
वायरल हो रही दूसरी वीडियो रूमी गेट की है. वीडोय में देखा जा सकता है कि पूरा सेटअप लगा हुआ है और कुछ लोग पाइप पकड़े हुए हैं और बारिश का सीन क्रिएट कर रहे हैं. वहीं जरीन और पवन सिंह पानी में भीगते हुए रोमांटिक सीन कर रहे हैं.
View this post on Instagram
पवन सिंह और जरीन खान की बारिश में रोमांस करने की कई वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमें दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है.
View this post on Instagram
डेजी शाह ने खेसारी लाल यादव संग किया था रोमांस
पवन सिंह और जरीन खान के बारिश में रोमांस वाला वीडियो वायरल होने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. और इनके इस म्यूजिक वीडियो के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे जरीन खान से पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भोजपुरी में अपना जलवा दिखाया है. हाल ही में सलमान खान की ही एक और हीरोइन रहीं डेजी शाह ने भी खेसारी लाल संग म्यूजिक वी़डियो किया था. उनका म्यूजिक वीडियो नथुनिया 2 को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-शाहरुख खान को 'किंग' के सेट पर लगी चोट, इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना, अब इतने महीने का लेना होगा ब्रेक
Source: IOCL






















