क्या गलती से कांग्रेस में शामिल हुए थे रवि किशन? सालों बाद किया ये चौंकाने वाला खुलासा
Ravi Kishan On Congress: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन एक दमदार एक्टर होने के साथ-साथ मशहूर राजनेता भी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रवि किशन एक बार गलती से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे.

Ravi Kishan Priyanka Gandhi Congress: भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार रवि किशन किसी अलग परिचय के मोहताज नहीं हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों में रवि किशन (Ravi Kishan) ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. मौजूदा समय में रवि किशन राजनीति के रंग मंच पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से दमखम दिखा रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बीजेपी से पहले रवि एक बार कांग्रेस की तरफ से भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. इस मामले को लेकर हाल ही में रवि किशन ने खुलकर बात की है.
कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं रवि किशन
मौजूदा समय में रवि किशन भाजपा की तरफ से उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. हाल ही में रवि किशन रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में पहुंचे. इस दौरान रवि ने अपने फिल्मी करियर से लेकर सियासी दांव पेंच को लेकर भी खुलकर बात की है. कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर रवि ने बताया है कि- 'ये बात सच है कि बीजेपी में आने से पहले में कांग्रेस से चुनाव लड़ चुका हूं और हार भी गया हूं. बात साल 2014 की है वो कहते हैं कि जब आप पर ग्रह भारी हों तो काम बिगड़ ही जाता है. मैं बीजेपी के लिए तैयार था और सब तय था, इसके लिए अमित शाह और राजनाथ सिंह से मुलाकात भी होने वाली थी. मेरी कार को लेफ्ट जाना था, लेकिन मेरी कार में दो नक्षत्र बैठे थे जो मुझे राइट ले गए.'
प्रियंका गांधी के साथ पी कॉपी
अपनी बात को जारी रखते हुए रवि किशन (Ravi Kishan) ने आगे बताया कि- 'वो लोग मुझे ये कह कर ले गए की सिर्फ कॉपी पीनी है. मेरी वाइफ ने मना किया की सिर्फ कॉपी ही पीना और बाकी मना कर देना कांग्रेस की बहुत बड़ी नेता (प्रियंका गांधी) (Priyanka Gandhi) के साथ मैंने कॉफी लेकिन कुछ ग्रह मेरी सिर पर सवार थे जो मैं न करते करते हां कर बैठा और जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ कर हार गया. हालांकि हर आदमी गलती से सीख लेता है जैसे मैंने ली है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























