Bhojpuri Song: ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर छाया Khesari Lal Yadav का नया गाना, एक दिन में मिले 'तेल' को रिकॉर्ड तोड़ व्यूज
Bhojpuri Song 'Tel': खेसारी लाल यादव का गाना तेल रिलीज के साथ ही ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर वन पर अपना कब्जा जमाए बैठे है.इस गाने पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला है.

Khesari Lal Yadav Latest Song 'Tel' Out: भोजपुरी इंडस्ट्री दिन पर दिन यूट्यूब के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाती नजर आ रही है. आए दिन भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों के चर्चे फिल्मी गलियारों में गूंजते नजर आ रहे हैं. अब हाल ही में ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर अपना नया गाना रिलीज किया है.
खेसारी लाल यादव इस गाने में मशहूर अभिनेत्री यामिनी सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. यामिनी सिंह के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाते हुए खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का यह गाना सुपर डुपर हिट हो चुका है और ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर छाया हुआ है. खेसारी लाल यादव के इस गाने का टाइटल 'तेल' (Tel) रखा गया है.
मजेदार टैगलाइन के साथ खेसारी लाल यादव और नेहा राज ने इस गाने में सुरों का जादू चलाया है. इस गाने को इस टैगलाइन के साथ रिलीज किया गया है - "नाचने के सारे बहाने होंगे फेल, लेकर आ गए हैं खेसारी लाल और नेहा राज अपना नया गाना 'तेल'... देखते ही देखते इस गाने ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा डाला है. 24 घंटे से भी कम वक्त में इस गाने को 3,854,766 बार सुना जा चुका है.
इस गाने में खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह (Yamini Singh) की केमिस्ट्री देख कमेंट बॉक्स में इनकी तारीफ होती नजर आ रही है... एक यूजर कमेंट करते हुए लिख रहा है कि- पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री में एक ही शेर है जो हमारे ग्लोबल स्टार खेसारी लाल भैया हैं. तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि- जब तक हार नहीं मानेंगे खेसारी लाल यादव जी जब तक कोई नहीं आप को हरा सकता, जय हो खेसारी लाल यादव जी. साथ ही एक यूजर लिखता है- आपकी और यामिनी सिंह की जोड़ी दमदार है.

ये भी पढ़ें:-जॉनी डेप संग सेटलमेंट पर बोलीं एम्बर हर्ड, 'मैंने बेइज्जती झेली, अब खुद को आजाद कराने का टाइम आया'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























