सुसाइड करने से पहले इस हालत में दिखी थीं आकांक्षा दुबे, सामने आया एक्ट्रेस का आखिरी वीडियो
Akanksha Dubey Suicide: सोशल मीडिया पर आकांक्षा दुबे का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप एक्ट्रेस को काफी परेशानी में देख सकते हैं. यह वीडियो उनके फैन पेज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

Bhojpuri Actress Akanksha Dubey Live video : रविवार सुबह वाराणसी के होटल में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है की एक्ट्रेस बीते काफी दिनों से परेशान रहा करती थीं. मौत से एक रात पहले आकांक्षा दुबे ने लाइव आकर अपना ध्यान भटकाने की कोशिश की थी वह इस लाइव सेशन में चाहने वालों के सामने रोती बिलखती नजर आई थीं.
ट्विटर पर आकांक्षा दुबे के लाइव के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां वह काफी परेशान नजर आ रही हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे आकांक्षा दुबे बेड पर बैठे हुए बेसुध नजर आ रही हैं. लेकिन लाइव के दौरान कोई शख्स लगातार आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Live Video) को मैसेज कर रहा था. लाइव के दौरान ही आकांक्षा दुबे का फोन कई बार बज कर रहा था.
देर रात आकांक्षा दुबे का यह लाइव वीडियो इंटरनेट के गलियारों पर खूब वायरल हो रहा है. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत से केवल उनके चाहने वाले ही नहीं बल्कि उनके साथ काम करने वाले उनके को स्टार भी काफी दुखी नजर आ रहे हैं. तो वहीं उनके प्रेमी और जाने-माने गायक समर सिंह एक्ट्रेस की मौत पर दुख जताने के बाद फरार हो चुके हैं.
पुलिस की कार्यवाही में पता चला है कि आकांक्षा दुबे समर सिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थीं. यश कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया है कि बीते कुछ महीनों से एक्ट्रेस अपने काम को लेकर भी काफी परेशान थी. वह भोजपुरी एल्बम इंडस्ट्री के लोगों से काफी तंग आ चुकी थीं.
Akanksha Dubey bhojpuri actress
— Tyara Giovanni (@tyaragio) March 27, 2023
May her soul rest in peace. Om shanti!#AkankshaDubeySuicide #BhojpuriActress #AkankshaDubey
Watch Full Video CCTV Bhojpuri actress Akanksha Dubey committed suicide in a hotel in Banaras..
Full Video👇👇👇https://t.co/itdnPYM9Xt pic.twitter.com/IqevrRLHqD
आपने इस वीडियो में एक्ट्रेस का हाल तो देख ही लिया होगा और देखा होगा कि कैसे उन्हें कोई लगातार मैसेज कर रहा है. एक्ट्रेस की सुसाइड न्यूज़ ने भोजपुरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. पुलिस एक्ट्रेस की सुसाइड की वजह खंगालने में लगी है और उनके प्रेमी समर सिंह का पता भी ढूंढ रही है.
यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Songs: नहीं रहीं आकांक्षा दुबे, छोड़ गईं अपने पीछे धमाकेदार गानों की धूम, सुनिए एक्ट्रेस के हिट एलबम्स
Source: IOCL






















