Guess Who: भाई की किताब से 10 रूपए चुराने वाले इस नामी भोजपुरी एक्टर को पहचाना क्या?
Name the Star: भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदायकी का डंका बजाने वाले इस एक्टर को पावरस्टार के नाम से पहचाना जाता है.

Guess The Celeb Name: सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी सितारे की पुरानी या अनदेखी तस्वीर वायरल होती नजर आती है. ऐसे में हम आज भोजपुरी सिनेमा के चाहने वालों के लिए एक क्विज लेकर आए हैं. आज हम एक ऐसे सुपरहिट एक्टर की गुमनाम तस्वीर आपके लिए लाए हैं जिसे देख आपको उनका नाम बताना होगा. वायरल तस्वीर में ये नामी एक्टर जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर में उनका चेहरा छुपा हुआ है. टेंशन मत लीजिए, क्योंकि हम आपके लिए इस तस्वीर के साथ एक छोटा सा हिंट भी लेकर आए हैं. इस तस्वीर के साथ हम आपको एक हिंट देंगे जो कि एक्टर की पर्सनल लाइफ से जुड़ा होगा. अगर आप इस हिंट को समझ लेते हैं तो आप इस एक्टर का नाम तुरंत जान जाएंगे. और अगर नहीं तो आगे चलकर हम आपको इनका नाम जरूर बताएंगे.
हिंट: भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदायकी का डंका बजाने वाले इस एक्टर को पावरस्टार के नाम से पहचाना जाता है. इस एक्टर ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कि एक दफा उन्होंने अपने भाई की किताब से ₹10 चुरा लिए थे. और जब एक्टर की चोरी पकड़ी गई, तो उन्हें अपने भाई से खूब पिटाई भी पड़ी थी. यह स्टार बेशक आज करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन चुका है लेकिन ये वो पुराने दिन आज भी नहीं भूले हैं.
View this post on Instagram
अधिकतर लोग इस हिंट के बाद इस एक्टर का नाम तुरंत पहचान गए होंगे, लेकिन अगर आप इनका नाम पहचानने में नाकामयाब रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह किस्सा भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) से जुड़ा है. जी हां पवन सिंह ही वो नामी सितारे हैं जिन्होंने स्ट्रगलिंग दिनों के दौरान अपने भाई की किताब से ₹10 चुराए थे. जिसके चलते उन्हें जबर्दस्त पिटाई भी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt Delivery: इस अस्पताल में आलिया भट्ट देंगी कपूर खानदान के नए सदस्य को जन्म, ससुर ऋषि कपूर से है कनेक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























