अर्जुन रामपाल को हुआ कोरोना, कहा- डरावना है यह वक्त, हमें रहना होगा जागरूक
बॉलीवुड में कई सितारे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. शनिवार को ही अभिनेता सोनू सूद और नील नितिन मुकेश ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना फैंस को दी थी.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड में भी एक बाद एक कई सितारे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इस लिस्ट में ताजा नाम अर्जुन रामपाल का है. अर्जुन रामपाल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. अर्जुन रामपाल ने अब खुद को क्वारंटीन कर लिया है.
अर्जुन रामपाल ने शनिवार को ट्वीट किया, 'मैं टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव मिला हूं. हालांकि मुझे कोई लक्षण महसूस नहीं हुए हैं, मैंने खुद को आइसोलेट करके क्वारंटीन कर लिया है और पूरी मेडिकल केयर कर रहा हूं. मैं सभी जरूरी नियमों का पालन कर रहा हूं. पिछले 10 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों, कृपया अपना ध्यान रखें. यह बहुत डरावना समय है लेकिन हमें जागरूक रहना है और थोड़े समय के लिए अपना ख्याल रखना है. इससे आगे बहुत फायदा मिलेगा. एक साथ रहकर हम कोरोना से लड़ सकते हैं.'
— arjun rampal (@rampalarjun) April 17, 2021
इससे पहले शनिवार को ही अभिनेता सोनू सूद और नील नितिन मुकेश ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना फैंस को दी थी. सोनू सूद ने इस बात की जानकारी देते हुए पोस्ट किया, 'नमस्कार दोस्तों, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोविड-19 का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. चिंता की कोई बात नहीं, उल्टा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा आपकी मुश्किलों को ठीक करने का. याद रहे, कोई भी तकलीफ... मैं हमेशा आपके साथ हूं.' बता दें कि जब से भारत में कोरोन महामारी फैली है तभी से सोनू सूद ने देश भर में बड़ी संख्या में लोगों की मदद कर बहुत तारीफें बटोरी हैं.
वहीं नील नितिन मुकेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हर तरह का बचाव करने और घर में रहने के बाद भी मेरे परिवार के सदस्य और मैं कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हम सभी घर में क्वारंटीन हो चुके हैं और डॉक्टरों के जरिए बताई गई दवाई भी ले रहे हैं. आपके प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. ख्याल रखें और सुरक्षित रहें.' इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. स्थिति की गंभीरता को समझें इसे हल्के में ना लें.'
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL


























