Anupama फेम Adhik Mehta ने Muskan Bamne संग बॉन्डिंग पर तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात
Star Plus Show Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में नए किरदारों के एंट्री के बाद से आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.

Anupama Fame Adhik Mehta: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर अनुपमा (Anupama) टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन चुका है. घर-घर में अनुपमा (Anupama) एक-जाना पहचाना नाम बन चुका है. ऐसा शायद ही कोई होगा जिसे अनुपमा (Anupama) देखना पसंद नहीं होगा. इस शो के लेटेस्ट ट्रैक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अनुपमा (Anupama) की अब अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के संग शादी हो चुकी है और दोनों अब खुशी-खुशी रह रहे हैं. हालांकि अब अब अनुपमा (Anupama) को नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि अनुज की फैमली यूएस से वापस आ चुकी है. अनुज का भाई अंकुज, भाभी बरखा अब अनुपमा (Anupama) और अनुज (Anuj) के संग ही रह रहे हैं. उनकी बेटी सारा और बरखा का भाई अधिक भी साथ ही रह रहा है. इस शो में अधिक मेहता (Adhik Mehta) ने अधिक कपाड़िया के तौर पर ज्वॉइन किया है.
अधिक मेहता को इससे पहले छोटी सरदारनी (Chhoti Sardarni) शो में देखा जा चुका है. इस शो में वो मुस्कान बामने (Muskan Bamne ) के ऑपोजिट नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए अधिक ने कहा कि वो अपकमिंग एपिसोड को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. पाखी एक काफी अच्छी को-स्टार हैं. मुझे हमारी केमिस्ट्री बहुत पसंद है, और मैं इंतजार नहीं कर सकता इस बात को देखने के लिए कि कैसे एक बड़े खुलासे से सबकुछ बदल जाएगा. अधिक ने हिंट दे दिया है कि शो में वो एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Krushna Abhishek ने किया Mika Singh के स्वयंवर में सामी-सामी पर जबरदस्त डांस, फर्स्ट एपिसोड में हुई जमकर मस्ती
अधिक (Adhik) ने इसके अलावा शाह परिवार और कपाड़िया परिवार संग ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग पर भी खुलकर बाद की. अधिक (Adhik) ने कहा कि उके को-स्टार्स के संग उनकी शानदार बॉन्डिंग है, क्योंकि सभी बहुत ही ज्यादा स्वीट हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कपाड़ियाज और शाह अब एक फैमली बन चुके हैं. लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि अनुपमा (Anupama) ने इस बाद को नोटिस करना शुरू कर दिया है कि पाखी (Pakhi) और अधिक एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. ये सब देखकर वो शॉक में है.
ये भी पढ़ें:- Amjad Khan in Sholay: जब शोले से अमजद खान की होने वाली थी छुट्टी, इस वजह से मेकर्स की उड़ गई थी नींद!
Source: IOCL



























