Bhojpuri Song: यूट्यूब पर 345 मिलियन व्यूज पार चुका है पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का ये रोमांटिक गाना
आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'राते दिया बुताके' का वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने में आम्रपाली दुबे जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं.

Bhojpuri Video Song: पवन सिंह और आम्रपाली दुबे दोनों ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. इन दिनों दोनों का एक भोजपुरी गाना 'राते दिया बुताके' यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में आम्रपाली और पवन सिंह के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. ये गाना सबसे अधिक देखे पाने वाले भोजपुरी सॉन्ग में से एक है. गाने के वीडियो को अब तक यूट्यूब पर 345 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस गाने को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में लाल साड़ी पहने आम्रपाली जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. फैन्स को एक्ट्रेस का ये खास अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
इस सुपरहिट सॉन्ग को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है. गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी द्वारा लिखे गए हैं. जबकि म्यूजिक छोटे बाबा द्वारा दिया गया है. 'राते दिया बुताके' गाना भोजपुरी फिल्म 'सत्या' का है. फिल्म में पवन सिंह, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, अन्नू उपाध्याय, उमेश सिंह, बृजेश त्रिपाठी, स्वीटी सिंह, निधि झा, राहुल वर्मा, मुकेश तिवारी और दयाशंकर पांडे हैं.
आम्रपाली दुबे ने साल 2014 में आई फिल्म 'निरहुआ हिन्दुस्तानी' से भोजपुरी फिल्मों में कदम रखा. एक्ट्रेस इसके बाद से कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आम्रपाली के चाहने वाले उनकी एक्टिंग और डांस को बेहद पसंद करते हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. आम्रपाली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. वहीं, सुपरस्टार पवन सिंह की बात की जाए तो उनके गानें यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:
सोनू निगम और भूषण कुमार मामले में आया नया मोड़, डिप्रेशन से जूझ रही हैं मॉडल मरीना कुवर
सोनू निगम और भूषण कुमार मामले में आया नया मोड़, डिप्रेशन से जूझ रही हैं मॉडल मरीना कुवर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























