12 फ्लॉप देकर हुई थी Amitabh Bachchan की शुरुआत, खूब रिजेक्शन झेले लेकिन फिर बने एंग्री यंग मैन
Amitabh Bachchan Life Facts: कई सालों के संघर्ष के बाद अमिताभ को ख्वाजा अब्बास की फिल्म सात हिंदुस्तानी मिली, जिसके लिए उन्हें फीस मिली पूरे 5 हजार रुपए.

Amitabh Bachchan Birthday: जिंदगी के 80 दशक पूरे कर चुके अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने करियर की शुरुआत 12 फ्लॉप फिल्मों से की. लोगों ने इन्हें फेल्ड न्यूकमर कहा लेकिन टैलेंट ने इन्हें ज्यादा दिनों तक कामयाबी का मोहताज नहीं रहने दिया. बिग बी की किस्मत बदलने वाली फिल्म थी जंजीर जिसने उन्हें एंग्री यंग मैन बनाकर रातों-रात देशभर में कामयाबी दिलाई. तब से ऐसे कामयाबी के सिलसिले शुरू हुए कि महानायक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
आखिर अमिताभ फिल्मों में आए कैसे?
वजह थी…पहली मोहब्बत में मिली नाकामयाबी और टूटा दिल…किस्सा शुरू होता है 1963 से…जब 21 साल के अमिताभ नौकरी की तलाश में कोलकाता पहुंचे. यहां उन्होंने शॉ वैलेस नाम की शराब कंपनी और शिपिंग फर्म बर्ड एंड को में मामूली नौकरी की. दो नौकरियां छूटीं तो तीसरी नौकरी की आईसीआई कंपनी में. यहां 1500 रुपए तनख्वाह लेने वाले अमिताभ की मुलाकात एक महाराष्ट्रियन लड़की से हुई, जिसे वो दिल दे बैठे.

अमिताभ उस लड़की से शादी करना चाहते थे.कई बार शादी का प्रस्ताव भी दिया, लेकिन उस लड़की ने हर बार प्रस्ताव ठुकरा दिया. पहली मोहब्बत और दिल टूटने का गम. अमिताभ ने 26 दिनों की तनख्वाह लिए बिना ही अचानक नौकरी छोड़ दी. बुरी यादों से दूर जाने के लिए अमिताभ ने सामान बांधा और नई नौकरी की तलाश में मुंबई निकल पड़े. 6 फीट 3 इंच के कद, छरहरा शरीर, सांवली रंगत और भारी आवाज,जहां गए वहां रिजेक्शन ही मिला.

कई सालों के संघर्ष के बाद अमिताभ को ख्वाजा अब्बास की फिल्म सात हिंदुस्तानी मिली, जिसके लिए उन्हें फीस मिली पूरे 5 हजार रुपए.पहली फिल्म फ्लॉप रही. अगली फिल्में मिलीं, लेकिन इनमें से ज्यादातर बुरी तरह पिट गईं फिर 1973 में आई जंजीर. वो फिल्म जिसने फ्लॉप हीरो अमिताभ को एंग्री यंग मैन के रूप में रातों रात स्टार बना दिया. टैलेंट के बलबूते पर ये पहले बॉलीवुड के शंहशाह फिर सदी के महानायक बनकर उभरे. आज अमिताभ फिल्म इंडस्ट्री में 5 दशक और जिंदगी के 8वें दशक में हैं.
जब रेखा पर फब्तियां कस रहे एक शख्स पर फूटा था Amitabh Bachchan का गुस्सा, कर दी थी पिटाई!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























