जब रेखा पर फब्तियां कस रहे एक शख्स पर फूटा था Amitabh Bachchan का गुस्सा, कर दी थी पिटाई!
Amitabh Bachchan love story: असल में अमिताभ बच्चन और रेखा फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग के सिलसिले में जयपुर पहुंचे हुए थे.

Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का कल यानी 11 अक्टूबर को जन्मदिन है. बॉलीवुड के महानायक इस दिन पूरे 80 साल के हो जाएंगे. अमिताभ बच्चन, की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. आज हम आपको बिग बी की लाइफ से जुड़े एक ऐसे ही वाकये के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी एक समय खूब चर्चा हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन का एक समय एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के साथ काफी सीरियस अफेयर था. हालांकि, इनके अफेयर के बारे में लोगों को पता कैसे चला था ये अपने आप में बड़ी ही दिलचस्प कहानी है. यह पूरा वाकया साल 1977 में आई फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ से जुड़ा हुआ है.
असल में अमिताभ बच्चन और रेखा फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग के सिलसिले में जयपुर पहुंचे हुए थे. यहां फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग होना थी. कहते हैं कि जैसे ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई भीड़ में मौजूद एक शख्स ने रेखा के ऊपर फब्तियां कसना शुरू कर दीं थी.
इस शख्स को यूनिट के लोगों ने समझाया लेकिन ये व्यक्ति मानने के लिए तैयार ही नहीं हुआ. ख़बरों की मानें तो इसके बाद रेखा जैसे ही दोबारा शूटिंग के लिए पहुंचीं तो इस शख्स ने फिर एक्ट्रेस को लेकर ऊल-जलूल बोलना शुरू कर दिया. कहते हैं इसी बीच यह सबकुछ देख रहे अमिताभ बच्चन को गुस्सा आ गया.
बस फिर क्या था, इसके बाद अमिताभ बच्चन ने भीड़ के बीच में घुसकर इस शख्स की पिटाई कर डाली. कहते हैं रेखा के लिए अमिताभ को इतने गुस्से में देखकर हर कोई हैरान था. वहीं, इस घटना के बाद लोगों को यह समझते देर नहीं लगी थी कि अमिताभ और रेखा के बीच कुछ तो है.
ये भी पढ़ें:- शादी के 4 महीने बाद ही पैरेंट्स बने साउथ कपल नयनतारा-विग्नेश पर उठे सवाल, अब सरकार करेगी जांच