Urvashi Rautela Viral Video: एक्टिंग छोड़ अब Magic Tricks करने लगी हैं Urvashi Rautela? Video देख सबके उड़ गए होश
Urvashi Rautela Viral Video: हसीन अदाकारा उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फोटोशूट्स और डांस से सबका दिल भी जीतती हैं.उर्वशी आजकल अपने एक मैजिक ट्रिक की वजह से छाई हुई है.
Urvashi Rautela Viral Video: जादू नगरी से आया है कोई जादूगर.. रुकिए, ठहरिए इत्मीनान रखिए क्योंकि ये जादूगर कोई ऐसा वैसा जादूगर नहीं, बल्कि इनकी अदाएं ही आशिक बनाने के लिए हैं काबिल, इनके डांस को देख लोग भी गाने लगते हैं मुझे दे दे लव डोज़. अब तो आप समझ गए होंगे की हम बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की बात कर रहे है. क्यों कर रहे हैं?
दरअसल, मैडम रौतेला एक्टिंग डांसिंग के साथ साथ आजकल मैजिक ट्रिक्स भी करने लगी हैं. इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर. जहां उन्होंने एक वीडियो शेयर कर सबको चौंका दिया. वीडियो में आप देख सकते है कि एक खीरा है जो कि अजीब तरीके से हवा में लटका हुआ है. उर्वशी पहले इसी के आस पास हाथ घुमाकर अपना स्टाइल दिखाती हैं. फिर लास्ट में अपना ट्रिक स्टाइल भी दिखाती है, जो एक फोर्क होता है. जिसे वो बड़े होशियारी से मुंह के एक साइड में दबा के रखती है. खैर अब उर्वशी के इस वीडियो को जो कोई भी पहले देख रहा है. वो ठहाके भी लगा रहा है और एक्ट्रेस को बधाई भी दे रहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि उर्वशी आजकल दुबई में एन्जॉय कर रही हैं, हाल ही में उनकी चर्चा तब हुई थी जब उनका नाम एक बार फिर से क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़ा गया था. उर्वशी को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. हुआ कुछ यूं था कि उर्वशी टी 20 वर्ल्डकप मैच देखने गई थी. उसी बीच किसी ने उनका वीडियो वायरल कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उर्वशी की खूब खिंचाई की. यहां ये तक कहा गया कि उर्वशी और ऋषभ की नजदीकियां बढ़ने लगी है. बहरहाल अगर ट्रोल्स की बात हटा दें तो उर्वशी के पास काम की कोई कमी नहीं है. जिसमे एक बड़े बजट की साइंस फिक्शन तमिल फिल्म, ब्लैक रोज, रणदीप हुड्डा के साथ बन रही फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश शामिल है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























