Neetu Kapoor ने किया बेटे Ranbir की फिल्म के गाने पर डांस, फैंस बोले- 'क्या ये आलिया-रणबीर की शादी के लिए है?'
80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के सुपरहिट गाने 'घाघरा' पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में नीतू ने नेवी ब्लू कलर का टॉप और जींस पहनी हुई है, वहीं उनके साथ कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह भी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
View this post on InstagramAmazing dance choreo with the one and only my favourite @neetu54 ????
सोशल मीडिया पर फैंस नीतू कपूर के इस डांस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. इतना ही नहीं कई यूजर्स का कहना है कि कहीं ये डांस वो अपने बेटे रणबीर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी के लिए तो तैयार नहीं कर रही हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'ये आलिया और आरके की शादी के लिए है क्या?' इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा- 'नीतू अभी भी आज की एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे सकती हैं'. तो किसी ने गाने की कोरियोग्राफी की तारीफ की.
View this post on Instagram
2019 की शुरुआत में खबरें थी कि इसी साल दिसंबर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरु हो गई थी. हालांकि, इन खबरों के कुछ समय बाद ही आलिया ने इन अटकलों को खारिज कर दिया और एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मुझे इस तरह की न्यूज काफी एंटरटेनिंग लगती हैं. मुझे नहीं पता है कि फ्यूचर में क्या होगा. लेकिन मुझे लगता है कि हर तीन सप्ताह में मेरी एक नई शादी की तारीख जरूर आ जाती है.'
View this post on Instagram
बात करें आलिया और रणबीर के वर्कफ्रंट की तो बहुत जल्द ये खूबसूरत जोड़ी अयान मुखर्जी की फिल्म, 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देगी. इससे पहले ये फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी. हालांकि, कोरोनोवायरस महामारी के कारण अभी इस फिल्म की रिलीज को अगले साल के लिए टाल दिया गया है. इस बीच, आलिया ने हाल ही में संजय लीला भंसाली (SLB) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग फिर से शुरू की, जिसमें वो एक माफिया क्वीन की भूमिका निभा रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























