एक्ट्रेस कोयल मलिक को हुआ कोरोना, परिवार के लोगों की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
एक्ट्रेस कोयल मलिक कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उनके साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी.

बंगाली एक्ट्रेस कोयल मलिक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उनके साथ-साथ उनके परिवार के लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनका मां दीपा मलिक और उनके प्रोड्यूसर पति निसपाल सिंह ने की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. कोयल ने कहा कि उन्होंने और उनकी फैमिली ने खुद क्वांरटाइन कर लिया है.
कोयल ने ट्वीट कर कहा,'बाबा, मां, राणे और मैं कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं... सेल्फ क्वांरटाइन.' फिल्ममेकर सत्रजीत सेन, एक्टर विक्रम चटर्जी और जीत सहित बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके जल्द ठीक होने की कामना की. कोयल मलिक को घोरे एंड बोरे, चाया ओ चोबी, शुभोदृष्टि और हेमलॉक सोसाइटी सहित कई अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है.
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेबी के पैदा होने की जानकारी दी थी. उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा, 'आज सुबह हमारे नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है. हम अपनी खुशियों को आपके साथ शेयर करना चाहते हैं. हमारे बेबी बॉय के लिए आपके आशिर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं.'
यहां देखिए कोयल मित्रा का ट्वीट-
Baba Ma Rane & I are tested COVID-19 Positive...self quarantined!
— Koel Mallick (@YourKoel) July 10, 2020
कोयल मित्रा के अलावा सिंगर कनिका कपूर, एक्टर किरण कुमार, एक्ट्रेस जोया मोरानी, , टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन, इदरिस इलबा और उनके पत्नि सबरीना, ओल्गा कुर्लिन्को, रचेल मैथ्यू और डैनियल डाई किम सहित दुनिया भर के कलाकार कोरोना पॉजिटिव हुए थे. हालांकि ये सभी लोग इससे ठीक हो गए. जोया मोरानी ने तो ठीक होने के बाद अपना प्लाज्मा भी डोनेट किया था.
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान से शुरू हुआ था. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस साल मार्च में इसे महामारी घोषित किया. भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण फैलता जा रहा है. भारत में अब तक 820916 लोग कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.
अब विदेश में नहीं स्टूडियो में शूट होगी सलमान खान की 'राधे', फिल्म के मेकर्स ने बनाया ये प्लान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























