मीका सिंह संग अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में आईं अभिनेत्री चाहत खन्ना की बैकलेस तस्वीर हो रही है वायरल
अभिनेत्री को अपनी हालिया तस्वीर में बैकलेस देखा जा सकता है. यही वजह है कि उनकी यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री चाहत खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. लेकिन इस बार अभिनेत्री ने एक बोल्ड तस्वीरो को शेयर की है जो लोगों के बीच गॉसिप मैटर बनी है. इस फोटो में अभिनेत्री को बैकलेस देखा जा सकता है. यही वजह है कि उनकी यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. एक फोटो शेयर करते हुए चाहत ने लिखा - 'ऐसी रानी बनो जिसे राजा की जरूरत न हो'.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि फैंस ने खन्ना की इस तस्वीर को काफी पसंद शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह ज्ञात हो कि अपने पति से तलाक के बाद, वह अकेले अपने बच्चों की देखभाल कर रही हैं. वह एक सिंगल मदर हैं. अभिनेत्री के निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो इसके अलावा उनकी पहली शादी 2006 में भरत नरसिम्हाणी से हुई थी. कुछ महीनों के बाद अभिनेत्री ने भरत पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया था. इसके बाद 2013 में उन्होंने दूसरी बार फरहान मिर्जा से शादी की.
लेकिन उनका रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चला और 5 साल बाद वह अपने पति से अलग हो गईं. फरहान पर भी उन्होंने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. हाल के दिनों में मीका सिंह के साथ भी जुड़ा था. लॉकडाउन के दौरान दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें छत पर मीका और अभिनेत्री कीबोर्ड पियानो बजाते हुए रही थीं. दोनों की इन तस्वीरों को देखकर लोगों ने उनके बीच के रिश्ते का अंदाजा लगाया था और अभिनेत्री को काफी ट्रोल किया था. हाल ही में, यह पता चला था कि दोनों एक साथ वीडियो गीत 'क्वारंटाइन लव' के लिए इस वीडियो को शूट करना था.
ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'नट्टू काका को नहीं मिली शूट की इजाजत, बोले- शूटिंग नहीं करुंगा तो...
छह महीने की हुईं कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनायरा शर्मा की येSource: IOCL




























