Alia Bhatt के वॉर्डरोब की ये 3 एथनिक सूट्स आपको भी आएंगी पसंद, देखिए
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर चर्चा में रहती हैं कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर. इसके अलावा वो अपने स्टाइल और खूबसूरती के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं....

आलिया भट्ट के पास इंडियन आउटफिट्स की भरमार है. हम सभी जानते हैं कि आलिया को ट्रडिशनल कपड़ो से कितना प्यार है वो कई मौकों पर सूट्स और साड़ी पहने दिखाई देती हैं. वहीं, गर्मियों के मौसम में भारी भरकम पहनने के बजाय एथनिक सूट एक अच्छा विकल्प है. आप भी आलिया के इन सूट्स से आइडिया ले सकती हैं.
View this post on Instagram
एथनिक सूट में आलिया यहां परफेक्ट इंडियन गर्ल लुक दे रही हैं. आलिया के इस सूट को आप किसी भी खास मौके, खास कर हल्दी या मेहंदी समारोह के लिए चुन सकती हैं.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने अनामिका खन्ना के भारी कढ़ाई वाले अनारकली सूट को पहना जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं. इस फ्लोरल थ्रेड वर्क वाले सूट को एक्ट्रेस ने पैच वर्क दुपट्टे के साथ पेयर किया था. उन्होंने सिंपल ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ इस सूट को स्टाइल किया.
View this post on Instagram
इस कुर्ता पलाज़ो सेट में आलिया भट्ट का शाही लुक गर्मियों की शादियों के लिए एकदम सही है. बनारसी दुपट्टा उनके लुक्स का हाईलाइट था. स्टेटमेंट गोल्ड इयररिंग्स ने उनके लुक को और क्लासी बनाया.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने एक डिज़ाइनर कुर्ता-पलाज़ो सेट पहना था जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक थी. एक्ट्रेस का ये लुक आप भी अपनाकर किसी भी महफिल की शान बन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः
Diet से लेकर डांस तक, खुद को फिट रखने के लिए ये सब करती हैं Mouni Roy
Shah Rukh Khan से Manoj Bajpayee तक, 5 बॉलीवुड सितारे जो 40 की उम्र के बाद बने पिता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























